ETV Bharat / state

Haryana Covid 19 News: हरियाणा में आज से 2 दिन होगी कोरोना तैयारियों की मॉक ड्रिल, सार्वजनिक जगहों पर मास्क अनिवार्य - हरियाणा स्वास्थ्य विभाग

हरियाणा में बढ़ती कोरोना की रफ्तार ने सरकार की भी टेंशन बढ़ा दी है. हरियाणा में मास्ट अनिवार्य करने समेत कई अहम आदेश दिये जा चुके हैं. कोरोना से निपटने की तैयारियों को देखते हुए प्रदेश में आज से दो दिन मॉक ड्रिल (Mock Drill In Haryana) की जायेगी.

Corona preparedness Mock Drill in Haryana
हरियाणा में कोरोना तैयारियों की मॉक ड्रिल
author img

By

Published : Apr 10, 2023, 12:44 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में तेज रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना केस (Corona Case Rise in Haryana) को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड में आ चुकी है. हरियाणा में 10 और 11 अप्रैल को इसी के तहत कोरोना से निपटने की तैयारियों की मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार बैठकें करके हालात की समीक्षा ले रहे हैं. 8 अप्रैल को हुई स्वास्थ्य विभाग की बैठक में टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और मॉनिटरिंग समेत जीनोम सिक्वेंसिंग के भी आदेश दिये गये थे.

हरियाणा सरकार राज्य में एक बार फिर बढ़ते कोरोना केस के मद्देनजर प्रदेश में मास्क नियम को वापस लाने का फैसला पहले ही कर चुकी है. सरकार ने शनिवार को कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी से निपटने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के उपयोग को अनिवार्य कर दिया है. इस संबंध में हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिये हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना की रफ्तार ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 407 नये केस, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये नये निर्देश

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच, हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. बयान में कहा गया है कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा की अध्यक्षता में 3 अप्रैल को आयोजित एक बैठक में यह देखा गया है कि हरियाणा में कोरोना की पॉजिटिविटी दर में वृद्धि के साथ कोविड मामलों की संख्या में काफी तेज रफ्तार से वृद्धि हुई है. इसलिए COVID-19 के एक और संभावित प्रकोप के खिलाफ एहतियाती उपाय के रूप में ये फैसला किया गया है.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 407 ताजा कोरोना के मामले रिपोर्ट किये हैं. गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 206 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में कोरोना के कुल केस 1819 हो चुके हैं. फरवरी के महीने में हरियाणा में केवल 15 एक्टिव केस रह गये थे. पिछले सप्ताह हरियाणा में तीन दिन में लगातार तीन मौतें भी कोरोना के चलते हो चुकी हैं. सरकार ने जनता से सुरक्षित रहने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना से हड़कंप, सर्दी और खांसी के मरीजों का कोविड टेस्ट अनिवार्य, 10-11 अप्रैल को तैयारियों का मॉक ड्रिल

चंडीगढ़: हरियाणा में तेज रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना केस (Corona Case Rise in Haryana) को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड में आ चुकी है. हरियाणा में 10 और 11 अप्रैल को इसी के तहत कोरोना से निपटने की तैयारियों की मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार बैठकें करके हालात की समीक्षा ले रहे हैं. 8 अप्रैल को हुई स्वास्थ्य विभाग की बैठक में टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और मॉनिटरिंग समेत जीनोम सिक्वेंसिंग के भी आदेश दिये गये थे.

हरियाणा सरकार राज्य में एक बार फिर बढ़ते कोरोना केस के मद्देनजर प्रदेश में मास्क नियम को वापस लाने का फैसला पहले ही कर चुकी है. सरकार ने शनिवार को कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी से निपटने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के उपयोग को अनिवार्य कर दिया है. इस संबंध में हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिये हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना की रफ्तार ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 407 नये केस, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये नये निर्देश

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच, हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. बयान में कहा गया है कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा की अध्यक्षता में 3 अप्रैल को आयोजित एक बैठक में यह देखा गया है कि हरियाणा में कोरोना की पॉजिटिविटी दर में वृद्धि के साथ कोविड मामलों की संख्या में काफी तेज रफ्तार से वृद्धि हुई है. इसलिए COVID-19 के एक और संभावित प्रकोप के खिलाफ एहतियाती उपाय के रूप में ये फैसला किया गया है.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 407 ताजा कोरोना के मामले रिपोर्ट किये हैं. गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 206 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में कोरोना के कुल केस 1819 हो चुके हैं. फरवरी के महीने में हरियाणा में केवल 15 एक्टिव केस रह गये थे. पिछले सप्ताह हरियाणा में तीन दिन में लगातार तीन मौतें भी कोरोना के चलते हो चुकी हैं. सरकार ने जनता से सुरक्षित रहने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कोरोना से हड़कंप, सर्दी और खांसी के मरीजों का कोविड टेस्ट अनिवार्य, 10-11 अप्रैल को तैयारियों का मॉक ड्रिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.