चंडीगढ़: वैलेंटाइन डे एक ऐसा त्यौहार है. जिसमें लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं और अपनों को ये बताते हैं कि वे उन्हें कितना प्यार करते हैं. इसमें लोग तरह-तरह के गिफ्ट कार्ड और चाकलेट आदि उपहार में देते हैं. वैलेंटाइन डे के दिन गिफ्ट गैलरी में खास तरह की रौनक देखने को मिलती है.
ईटीवी भारत की टीम चंडीगढ़ में एक गिफ्ट गैलरी में खरीदारी करने के लिए पहुंचे लोगों से बात की. तो उन्होंने बताया कि इस बार का वैलेंटाइन डे खास है. क्योंकि कोविड-19 जैसी महामारी के बीच ये वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. इसलिए इसबार वो अपने परिजनों को खास गिफ्ट देने की कोशिश करेंगे.
गिफ्ट गैलरी में खरीदारी करने आई सुनीता ने कहा कि वैलेंटाइन डे का मतलब ये नहीं है कि आप अपने गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड को ही गिफ्ट दें. हम किसी भी उस इंसान को गिफ्ट दे सकते हैं. जिन्हें हम बेहद प्यार करते हैं. मैं अपनी बेटी के लिए यहां पर गिफ्ट और चॉकलेट लेने आई हूं. मैं उसके लिए यहां पर आया कोविड कार्ड खरीद रही हूं. जो ये दर्शाता है कि प्यार के साथ साथ में उसकी सुरक्षा की चिंता भी करती हूं. इसके अलावा कई अन्य गिफ्ट भी खरीद रही हूं.
ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन-डे के दिन किया था नाबालिग युवती को अगवा, हिसार के होटल से किया बरामद
एलईडी कार्ड और एलईडी गुलाब लोगों को आ रहा पसंद
वहीं गिफ्ट गैलरी में पहुंची पारूल ने बताया कि वो अपने पति के लिए गिफ्ट खरीदने यहां आई हैं. यहां पर उन्हें कई चीजें काफी पसंद आई है. जैसे यहां पर एक कोविड कार्ड रखा गया है. इसके अलावा एक एलईडी वाला कार्ड और एलईडी वाला गुलाब का फूल भी रखा हुआ है. सभी चीजें काफी सुंदर है. सभी चीजें खरीद कर कर उन्हें गिफ्ट करेंगी और उन्हें बताएंगी कि मैं उनसे कितना प्यार करती है.
ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर यमुनानगर की सड़कों पर युवाओं ने उड़ाई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां
कोविड कार्ड बना है आकर्षण का केंद्र: गैलरी मालिक
वहीं गिफ्ट गैलरी के मालिक अभिषेक ने कहा कि हर साल नए-नए गिफ्ट मार्केट में आते हैं. इस साल कोविड कार्ड आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोग इस कार्ड को काफी पसंद कर रहे हैं. इस कार्ड में मास्क पहने हुए दो लोगों की तस्वीर है और कार्ड के साथ एक मास्क भी लगाया गया है. ताकि लोग अपनों को प्यार के साथ-साथ सुरक्षा का संदेश भी दे सकें.
ये भी पढ़ें: सपना चौधरी के डांस पर झूम उठा रांची, ऐसे मनाई VALENTINE DAY की शाम
लोगों को पसंद आ रहा कैंडी रोज: गैलरी मालिक
उन्होंने बताया कि ये कार्ड कुछ दिन पहले हमारे पास आया था और इसका पूरा स्टॉक खत्म हो चुका है. इसके अलावा एलईडी लगा कार्ड भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है. जिसे खोलते की एलईडी जल जाती है. साथ ही कैंडी रोज भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. जो गुलाब के फूल की तरह दिखता है और उसे चॉकलेट की तरह खाया जा सकता है. हर साल की तरह इस साल भी लोगों में वैलेंटाइन डे का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले पर चढ़ा वैलेंटाइन डे का खुमार, पंजाबी गानों पर थिरके देशी-विदेशी