ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में मास्क की वापसी, कोरोना के नए सब वैरिएंट JN.1 को लेकर प्रशासन अलर्ट, हरियाणा में भी होंगे RT-PCR टेस्ट

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 21, 2023, 7:16 AM IST

covid 19 new variant
covid 19 new variant

Mask Mandatory In Chandigarh: चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना के नए वेरिएंट को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला किया है. दरअसल चंडीगढ़ में मास्क की हुई वापसी हुई है. चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क पहनने की सलाह दी है. इसके अलावा हरियाणा स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है.

चंडीगढ़: देश में कोरोना वायरस संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. महाराष्ट्र, गोवा और केरल में कोरोना के नए सब वैरिएंट JN.1 के केस मिले हैं. अलग-अलग राज्यों में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट की स्थिति है. इस बीच चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना के नए वेरिएंट को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला किया है. दरअसल चंडीगढ़ में मास्क की हुई वापसी हुई है.

चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क पहनने की सलाह दी है. इसके अलावा भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने की भी हिदायत दी है. चंडीगढ़ प्रशासन ने अस्पताल जाने वाले मरीज और उनके तीमारदारों के लिए मास्क अनिवार्य किया है. प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि बुखार, जुकाम और सांस लेने में तकलीफ जैसे सिम्टम्स आने के बाद तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. घर पर ही इसका इलाज ना करें.

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के लिए 7 दिन का आइसोलेट होना अनिवार्य किया गया है. हरियाणा में भी होंगे RT-PCR टेस्ट: कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अभी हरियाणा में कोविड के नए वैरिएंट JN-1 का कोई केस सामने नहीं आया है. हम इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) के केसों का RT-PCR टेस्ट करेंगे.

Mask Mandatory In Chandigarh
चंडीगढ़ में मास्क की वापसी, कोरोना के नए सब वैरिएंट JN.1 को लेकर प्रशासन अलर्ट

कुछ राज्यों में कोविड-19 के मामले में बढ़ोतरी हुई है. अगर हरियाणा में कोविड संक्रमण फैलता भी है तो उसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है. अनिल विज ने कहा कि कोरोना के नए मामलों को देखते हुए हरियाणा में मॉक ड्रिल की गई है. सरकार ने सारी तैयारियां पूरी कर रखी है. हरियाणा में ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए 238 पीएसए प्लांट तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना के नए वैरिएंट पर हरियाणा सरकार अलर्ट, निपटने के लिए की गई मॉकड्रिल, जुकाम,खांसी, बुखार के केसों का होगा RTPCR TEST

ये भी पढ़ें : Covid19 : इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, लगातार बढ़ रहे हैं कोविड के मामले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.