ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में वैक्सीनेशन 2.0 का अभियान शुरू, बढ़-चढ़कर लोग लगवा रहे वैक्सीन - कोरोना वैक्सीन चंडीगढ़ अपडेट

पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरूआत हो गई है. चंडीगढ़ में भी सीनियर सिटीजन भी वैक्सीन लगवाने के लिए वहां पहुंच रहे हैं. वैक्सीन के लिए सरकार ने एक पोर्टल भी लॉंच किया है. वैक्सीन को लेकर लोगों में अब उत्साह भी दिखाई दे रहा है.

corona vaccination phase two start in chandigarh
corona vaccination phase two start in chandigarh
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 12:56 PM IST

चंडीगढ़: कोविड​​-19 वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 साल या उससे अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. नागरिक किसी भी समय और कहीं भी टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन और बुकिंग Co-Win 2.0 पोर्टल का उपयोग करके या आरोग्य सेतु पर कर टीकाकरण के लिए आवेदन कर सकता है.

वैक्सीन को लेकर लोगों में नहीं दिख रहा डर

बता दें कि सोमवार सुबह चंडीगढ़ पीजीआई में भी वैक्सीनेशन का काम शुरू किया गया. काफी संख्या में सीनियर सिटीजन वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे. चंडीगढ़ पीजीआई की नेहरू अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. सेंटर में मौजूद डॉक्टर अनिरुद्ध मुखर्जी ने बताया की पीजीआई में वैक्सीनेशन की पूरी व्यवस्था की गई है, जो लोग रजिस्ट्रेशन कराने के बाद यहां पहुंचते हैं उनकी कंप्यूटर में एंट्री की जाती है. बाद में उनसे वैक्सीन को लेकर बात की जाती है अगर उन्हें किस तरह की कोई शंका हो तो उसे दूर किया जाता है. वैक्सीन को लेकर अब लोगों में डर भी नहीं दिख रहा है.

चंडीगढ़ में वैक्सीनेशन 2.0 का अभियान शुरू, बढ़-चढ़कर लोग लगवा रहे वैक्सीन

ऐसे लगाई जाती है वैक्सीन

इसके अलावा उनसे ये भी पूछा जाता है कि उन्हें किसी तरह की कोई बीमारी या एलर्जी है या नहीं इसके बाद उन्हें वैक्सीन दी जाती है. करीब आधा घंटा रखने के बाद उन्हें भेज दिया जाता है. घर जाने के बाद भी डॉक्टर से संपर्क में रहते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी ऐसी लगाई जा रही है, जिन लोगों को पहले से कोई बीमारी चली आ रही है, जैसे हाइपरटेंशन, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर बीमारी वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने भारत बायोटेक की बनाई 'कोवैक्सीन' का लगवाया टीका

कैसे होगा रजिस्ट्रेशन?

इसके अलावा हमने वैक्सीन लगवाने वाले लोगों से भी बात की उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है और किसी की अफवाहों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन Co-Win 2.0 पोर्टल पर पहले ही करवाना होगा. टाइम स्लॉट के हिसाब से टीका लगवाने लाभार्थी पहुंचेंगे. आज दोपहर 12:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होंगे. जबकि दो मार्च के बाद से सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन होंगे.

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज से शुरू, कहां करें रजिस्टर, जानिए जरूरी बातें

पीएम मोदी ने लगवाया टीका

45 से 59 वर्ष के लोग 20 तरह की पुरानी गंभीर बीमारी का फॉर्म रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से प्रमाणित कराकर लाएंगे. तभी उनको टीका लगेगा. फिलहाल ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा दिल्ली में नहीं दी गई है. आज ही पीएम मोदी ने दिल्ली के एम्स में कोरोना का टीका लगावाया था और लोगों से भी कोरोना के वैक्सीन लगवाने की बात कही थी.

चंडीगढ़: कोविड​​-19 वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 साल या उससे अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. नागरिक किसी भी समय और कहीं भी टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन और बुकिंग Co-Win 2.0 पोर्टल का उपयोग करके या आरोग्य सेतु पर कर टीकाकरण के लिए आवेदन कर सकता है.

वैक्सीन को लेकर लोगों में नहीं दिख रहा डर

बता दें कि सोमवार सुबह चंडीगढ़ पीजीआई में भी वैक्सीनेशन का काम शुरू किया गया. काफी संख्या में सीनियर सिटीजन वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे. चंडीगढ़ पीजीआई की नेहरू अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है. सेंटर में मौजूद डॉक्टर अनिरुद्ध मुखर्जी ने बताया की पीजीआई में वैक्सीनेशन की पूरी व्यवस्था की गई है, जो लोग रजिस्ट्रेशन कराने के बाद यहां पहुंचते हैं उनकी कंप्यूटर में एंट्री की जाती है. बाद में उनसे वैक्सीन को लेकर बात की जाती है अगर उन्हें किस तरह की कोई शंका हो तो उसे दूर किया जाता है. वैक्सीन को लेकर अब लोगों में डर भी नहीं दिख रहा है.

चंडीगढ़ में वैक्सीनेशन 2.0 का अभियान शुरू, बढ़-चढ़कर लोग लगवा रहे वैक्सीन

ऐसे लगाई जाती है वैक्सीन

इसके अलावा उनसे ये भी पूछा जाता है कि उन्हें किसी तरह की कोई बीमारी या एलर्जी है या नहीं इसके बाद उन्हें वैक्सीन दी जाती है. करीब आधा घंटा रखने के बाद उन्हें भेज दिया जाता है. घर जाने के बाद भी डॉक्टर से संपर्क में रहते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी ऐसी लगाई जा रही है, जिन लोगों को पहले से कोई बीमारी चली आ रही है, जैसे हाइपरटेंशन, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर बीमारी वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने भारत बायोटेक की बनाई 'कोवैक्सीन' का लगवाया टीका

कैसे होगा रजिस्ट्रेशन?

इसके अलावा हमने वैक्सीन लगवाने वाले लोगों से भी बात की उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है और किसी की अफवाहों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन Co-Win 2.0 पोर्टल पर पहले ही करवाना होगा. टाइम स्लॉट के हिसाब से टीका लगवाने लाभार्थी पहुंचेंगे. आज दोपहर 12:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होंगे. जबकि दो मार्च के बाद से सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक रजिस्ट्रेशन होंगे.

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज से शुरू, कहां करें रजिस्टर, जानिए जरूरी बातें

पीएम मोदी ने लगवाया टीका

45 से 59 वर्ष के लोग 20 तरह की पुरानी गंभीर बीमारी का फॉर्म रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर से प्रमाणित कराकर लाएंगे. तभी उनको टीका लगेगा. फिलहाल ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा दिल्ली में नहीं दी गई है. आज ही पीएम मोदी ने दिल्ली के एम्स में कोरोना का टीका लगावाया था और लोगों से भी कोरोना के वैक्सीन लगवाने की बात कही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.