चंडीगढ़: आखिरकार वो दिन आ ही गया जब कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू होगा. इसकी शुरुआत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. टीकाकरण अभियान के पहले दिन पूरे देश में करीब तीन लाख स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी. वहीं हरियाणा की बात की जाए तो तीन वर्गों के करीब 67 लाख लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा.
शुरुआती चरणों में इन्हें लगाई जाएगी वैक्सीन
हरियाणा सरकार द्वारा हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर, 50 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी लोगों और 50 से कम आयु के शुगर, हार्ट इत्यादि जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.
हरियाणा के हेल्थ केयर वर्कर की संख्या दो लाख होगी, जबकि फ्रंटलाइन पर काम करने वाले वर्कर्स लगभग 4.50 लाख होंगे. फ्रंटलाइन वर्कर्स में निकाय कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिस, सिविल डिफेंस के कर्मचारी, जेल का स्टाफ और राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल होंगे.
- पहली श्रेणी- स्वास्थ्य कर्मचारी (लगभग 2 लाख)
- दूसरी श्रेणी- फ्रंट लाइन वर्कर्स (4.5 लाख)
- तीसरी श्रेणी- 50 साल से अधिक आयु के व्यक्ति (58 लाख)
- चौथी श्रेणी- 50 साल के कम आयु के बीमार व्यक्ति (2.25 लाख)
इसी प्रकार 50 वर्ष से ज्यादा लोगों की संख्या 58 लाख होगी, जबकि 50 वर्ष से कम आयु के अन्य बीमारियों से पीड़ित करीब सवा दो लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीनेशन के लिए हरियाणा में 107 साइट्स उपलब्ध कराई जाएंगी, जिन्हें बाद में बढ़ाकर 700 किया जाएगा. इन साइट्स पर प्रदेश के करीब दो लाख हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण होगा.
ये भी पढे़ं- करनाल पहुंची कोरोना वैक्सीन, उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों में होगी सप्लाई
राज्य के सभी 22 जिलों में जिला वैक्सीन स्टोर होंगे. इतना ही नहीं, हरियाणा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक 659 कोल्ड चेन पॉइंट बनाए गए हैं. हरियाणा के सभी जिलों में 22 इंसुलेटेड वैक्सीन वैन उपलब्ध रहेंगी और कोविड-19 के लिए सूक्ष्म योजना (माइक्रो प्लान ) तैयार की गई है जो कि सभी जिलों में प्रेषित कर दी गई है.
पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
देश में शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. 16 जनवरी की सुबह 10:30 बजे पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत करेंगे. साथ ही वो वैक्सीन लगवाने वाले कुछ लोगों से बात भी कर सकते हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.