चंड़ीगढ़: हरियाणा में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग तेज कर दी है. इस बीच रविवार को प्रदेश में कोरोना की कुल सैंपलिंग 3 लाख पार कर गई है, जिसमें कुल 16 हजार 690 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हरियाणा में रिकवरी रेट भी सही हुआ है, जिससे कई मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं.
बता दें कि प्रदेश में कुल सैंपलिंग 3 लाख 2 हजार 622 पहुंच गई है. इनमें से 2 लाख 80 हजार 212 की रिपोर्ट नेगिटिव आई हैं, जबकि 16,690 पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से 11,258 पुरुष हैं, 5430 महिलाएं हैं और 2 ट्रांसजेंडर हैं. रिकवरी रेट 74.85 फीसदी पहुंच गया है. रविवार दोपहर तक 142 नए केस आने के बाद हरियाणा में 3 हजार 937 एक्टिव मरीज मौजूद हैं.
एक्टिव मरीजों में 60 की हालत नाजुक बनी हुई है. 43 मरीज ऑक्सीजन पर तो 17 वेंटिलेटर पर सांस ले रहे हैं. राहत की बात ये है कि जितनी तेजी से मामले आ रहे हैं, तो उसी गति से मरीज ठीक भी हो रहे हैं. रविवार दोपहर तक प्रदेश में कुल 236 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद अभी तक 12 हजार 493 को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
हरियाणा में अभी तक 260 मरीजों की मौत हुई है. अभी तक गुरुग्राम में 99, फरीदाबाद में 89, सोनीपत में 18, रोहतक व करनाल में 8-8, पानीपत व हिसार में 7, रेवाड़ी में 5, झज्जर व जींद में 4-4, पलवल, अंबाला व भिवानी में 3-3 और नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- अब रादौर में तेज होगी कोरोना की टेस्टिंग, स्वास्थ्य विभाग ने उठाया ये कदम
गौरतलब है कि हरियाणा में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले गुरुग्राम और फरीदाबाद से सामने आ रहे हैं. अनलॉक1 और दिल्ली से सटे होने के कारण हरियाणा में कोरोना वायरस महामारी ने तेजी से पैर पसारे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीजों की पहचान के लिए सैंपलिंग की रफ्तार को भी तेज कर दिया है. राहत की बात ये है कि दिनों दिन प्रदेश में रिकवरी रेट में काफी सुधार हो रहा है.