चंडीगढ़: बुधवार को हरियाणा में कोरोना के रिकॉर्ड 642 नए मरीज सामने आए हैं. ताजा जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा के गुरुग्राम जिले से सबसे ज्यादा 293 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 117, पंचकूला से 55, करनाल से 33, हिसार से 26, सोनीपत से 25, यमुनानगर और झज्जर से 14-14 मरीज सामने आए हैं. इसकी के साथ हरियाणा में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2404 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को हरियाणा में 364 मरीज ठीक भी हुए हैं. सबसे ज्यादा मरीज 199 मरीज गुरुग्राम में ठीक हुई है. इसके बाद पंचकूला में 76, फरीदाबाद में 20, यमुनानगर में 18 और जींद में 17 मरीज ठीक हुए हैं. गनीमत रही कि बुधवार को कोरोना की वजह से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. अभी तक हरियाणा में कोरोना के चलते 10719 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके अलावा हरियाणा में कोरोना टीकाकरण भी तेजी से चल रहा है. अभी तक हरियाणा में 45542894 लोगों की कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. इसमें पहली डोज सौ प्रतिशत लोगों को और दूसरी डोज 88 प्रतिशत लोगों को दी जा चुकी है. बुधवार को हरियाणा में 9035 लोगों के सैंपल लिए गए. जिनमें से 642 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी के साथ हरियाणा का कोविड पॉजिटिव रेट बढ़कर 6.64% हो गया है. वहीं हरियाणा का रिकवरी रेट घटकर 98.76% रह गया है. हरियाणा में कोरोना के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं. अब ये कोरोना जानलेवा साबित हो रहा है.