चंडीगढ़: चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कहर बरपा रखा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में कोरोना से हालात बद से बदतर हो रहे हैं. हालात ये हैं कि यहां के मरीजों को अस्पतालों में बेड तक नसीब नहीं हो रहे. सिर्फ चीन ही नहीं कई देशों में कोरोना के मामले अचानक से बढ़ने लगे हैं. कोरोना वायरस का नया वैरिएंट बीएफ7 तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में भारत पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है.
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन: ताजा जारी हेल्थ बुलेटिन के (Haryana Health Bulletin) मुताबिक हरियाणा में कोरोना फिलहाल कंट्रोल में है. बीते 24 घंटों में हरियाणा से कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. तीनों ही नए केस गुरुग्राम से सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटों में तीन मरीज ठीक भी हुए हैं. फरीदाबाद से एक मरीज और गुरुग्राम से दो मरीजों को ठीक किया जा चुका है जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है . हरियाणा में रिवकवरी रेट 98.98% है. प्रदेश में 4710 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से तीन गुरुग्राम जिले से पॉजिटिव पाए गए हैं.
हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केस: हरियाणा में कोरोना के कुल 20 एक्टिव केस है. जिनमे से 17 केस अकेले गुरुग्राम से है और फरीदाबाद से 1 केस सामने (Corona Case in Haryana) आया है. वहीं जींद और कैथल से भी 1-1 केस सामने आया है. हरियाणा के 22 जिलों में से 21 जिले कोरोना फ्री है. प्रदेश में पॉजिवटीव रेट 0.08% है. अभी तक कुल 1045857 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1056614 है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ के इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र के साथ मारपीट, कपड़े उतरवाकर बनाई वीडियो
कोरोना डोज अपडेट: प्रदेश में अब तक कोरोना से 10 हजार 714 लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा में कोरोना वैक्सीन का काम भी तेजी से हो (Corona Vaccination in Haryana) रहा है. प्रदेश में अब तक 45461181 लोगों को कोरोना का टीका लग चूका है. जिसमें कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 23673286 आंकड़े के साथ 100% लग चुकी है. वहीं दूसरी डोज 19827817 आंकड़ों के साथ 88% लग चुकी है.
ये भी पढ़ें: खेल मंत्री पर छेड़छाड़ मामला: गृह मंत्री अनिल विज से मिली महिला कोच, विज ने निष्पक्ष जांच का दिया आश्वासन