ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों के लिए हरियाणा कांग्रेस ने बनाया कंट्रोल रूम, इन नंबरों पर फोन कर मिलेगी मदद - haryana congress corona control room

हरियाणा कांग्रेस की ओर से कोरोना मरीजों के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.

हरियाणा कांग्रेस कोरोना मरीज मदद
कोरोना मरीजों के लिए हरियाणा कांग्रेस ने बनाया कंट्रोल रूम
author img

By

Published : May 2, 2021, 9:58 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पीड़ित और प्रभावित लोगों की सहायता करने के लिए राज्य स्तरीय 20 सदस्यीय समिति का गठन किया है. साथ ही एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इस समिति की ओर से लोगों की आवश्यकता के मुताबिक मदद की जाएगी.

जानकारी देते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के महासचिव डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि केंद्रऔर हरियाणा की बीजेपी सरकारें कोविड 19 की महामारी से निपटने में पूर्णतया विफल रही है, जिसके चलते देश में प्रतिदिन कोरोना के लाखों मामले दर्ज हो रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश अनुसार इस महामारी में लोगों की सहायता करने के उद्देश्य से समिति का गठन किया गया है.

इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि हरियाणा कांग्रेस ने चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना कर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं. प्रदेश में कोई भी पीड़ित और प्रभावित व्यक्ति किसी भी प्रकार की सहायता के लिए इन नंबरों पर संपर्क करता है तो उसे तुरंत उचित सहायता प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में ऑक्सीजन की कालाबाजारी, CID और सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में ऐसे पकड़े गए सिलेंडर

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय समिति में पूर्व प्रमुख संसदीय सचिव रामकिशन गुर्जर, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रोहित जैन, मीडिया समन्वयक निलय सैनी, मॉनेटरिंग इंचार्ज रणधीर राणा, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रमेश बामल शामिल हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पीड़ित और प्रभावित लोगों की सहायता करने के लिए राज्य स्तरीय 20 सदस्यीय समिति का गठन किया है. साथ ही एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इस समिति की ओर से लोगों की आवश्यकता के मुताबिक मदद की जाएगी.

जानकारी देते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के महासचिव डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि केंद्रऔर हरियाणा की बीजेपी सरकारें कोविड 19 की महामारी से निपटने में पूर्णतया विफल रही है, जिसके चलते देश में प्रतिदिन कोरोना के लाखों मामले दर्ज हो रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश अनुसार इस महामारी में लोगों की सहायता करने के उद्देश्य से समिति का गठन किया गया है.

इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि हरियाणा कांग्रेस ने चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना कर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं. प्रदेश में कोई भी पीड़ित और प्रभावित व्यक्ति किसी भी प्रकार की सहायता के लिए इन नंबरों पर संपर्क करता है तो उसे तुरंत उचित सहायता प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में ऑक्सीजन की कालाबाजारी, CID और सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में ऐसे पकड़े गए सिलेंडर

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय समिति में पूर्व प्रमुख संसदीय सचिव रामकिशन गुर्जर, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रोहित जैन, मीडिया समन्वयक निलय सैनी, मॉनेटरिंग इंचार्ज रणधीर राणा, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रमेश बामल शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.