ETV Bharat / state

अडाणी ग्रुप के खिलाफ सड़क पर उतरा विपक्ष, हरियाणा और चंडीगढ़ में सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल - हिसार के राजगढ़ रोड

विपक्ष ने केंद्र सरकार और अडाणी ग्रुप के खिलाफ रोष प्रदर्शन (congress protest against Adani Group) करना शुरू कर दिया है. एसबीआई की बिल्डिंग के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और एसबीआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, रोहतक में भी विपक्ष ने प्रदर्शन करते हुए सरकार को जमकर घेरा.

congress protests against Adani Group
अडाणी के खिलाफ कांग्रेस का रोष प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 5:40 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 6:01 PM IST

चंडीगढ़ में अडाणी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ सेक्टर-17 स्थित SBI मुख्यालय के सामने मोदी सरकार और अडाणी समूह के खिलाफ चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से एक विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लक्की ने किया. एसबीआई की बिल्डिंग के बाहर कांग्रेस वर्करों द्वारा हाथों में तख्तियां और बैनर लेते हुए केंद्र सरकार और एसबीआई के खिलाफ खूब नारेबाजी की.

इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने क्रोनी कैपिटलिज्म के खिलाफ नारे लगाए. कांग्रेस का आरोप है कि, मोदी सरकार अपने चुनिंदा कॉरपोरेट मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए नियम-कायदों को तोड़ता चाहती है. केंद्र सरकार द्वारा अडाणी समूह में जबरन निवेश करने के लिए निकायों को मजबूर किया गया. वहीं, एसबीआई भी अडाणी को कर्ज देते हुए उसे लोगों को पैसे बर्बाद करने का मौका देता आ रहा है.

इस मौके चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लक्की ने कहा कि मोदी सरकार के संरक्षण के कारण ही 39 करोड़ एलआईसी पॉलिसी धारक तथा एसबीआई और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अडाणी समूह को 80 हजार करोड़ रुपये का भारी ऋण दिया और यह कर्ज देने की छूट अडाणी समूह को केवल मोदी सरकार की वज़ह से मिल पाई है. मोदी शासन द्वारा समूह को दिए गए अनुचित लाभ के कारण आज निवेशकों की गाढ़ी कमाई का पैसा खतरे में है. उन्होंने कहा कि इन मामलों पर संसद में चर्चा की जानी चाहिए और निवेशकों की गाढ़ी कमाई को बचाने के लिए उचित कार्रवाई की जानी चाहिए. लक्की ने कहा कि एलआईसी को भी 33 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. इससे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों जिनमें आम जनता का पैसा है उसे भी खतरे में डाल दिया है.

congress protests against Adani Group
चंडीगढ़ में सड़क पर उतरी कांग्रेस

वहीं, चंडीगढ़ महिला विंग अध्यक्ष ‌दीपा दुबे ने बताया कि आज के प्रदर्शन का एक ही मकसद है आम जनता का जो पैसा इन मोटे कर्जदारों को दिया जाता है. यह एक सोची-समझी चाल के मुताबिक है. आज अगर एसबीआई अडाणी से धोखाधड़ी वाले लोगों को पैसा देती है, तो वह नीरव मोदी और विजय माल्या की तरह खुद को कर्जदार दिखा कर विदेशों में फरार हो सकता है. ऐसे में आम लोगों को पता चलना चाहिए की इन बैंक में रखे जाने वाली मेहतन की कमाई के साथ यह बड़े संस्थान क्या कर रहे हैं.

रोहतक में कांग्रेस का प्रदर्शन: वहीं, रोहतक में भी कांग्रेस ने सोमवार को अडाणी के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया और आरोप लगाया कि सरकार जनता के पैसे का इस्तेमाल अपने करीबी दोस्तों की मदद के लिए कर रही है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से गौतम अडाणी विवादों के घेरे में हैं. अडाणी की कंपनियों पर घोटाले के आरोप लगे हैं. जिसे लेकर देश भर में राजनीति भी शुरू हो गई है और विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने का ऐलान कर दिया है.

congress protests against Adani Group
रोहतक में भी जोरदार प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: हरियाणा आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, 14 फरवरी को करनाल में प्रस्तावित कार्यक्रम

इसी के चलते कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता सोमवार सुबह अंबेडकर चौक स्थित कांग्रेस भवन के सामने प्रदर्शन करते हुए नजर आए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में प्रमुख तौर पर रोहतक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा, कलानौर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक शकुंतला खटक, पूर्व मंत्री सुभाष बतरा और महम से कांग्रेस के पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी शामिल हुए. इन नेताओं ने आरोप लगाया है कि घोटाले सामने आने के बावजूद केंद्र सरकार अडाणी को बचाने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी, अनियंत्रित मुद्रास्फीति व आर्थिक संकट के चलते आज चारों ओर घोर निराशा फैली है.

ये भी पढ़ें: Forbes Billionaires List : टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में फिर शामिल हुए अडाणी

हिसार में कांग्रेस का हल्ला बोल: हिसार में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एसबीआई रिजनल सेंटर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने अडाणी ग्रुप के शेयरों में हुई हलचल को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला. इस दौरान SBI पर तालाबंदी करने की चेतावनी भी दी गई. इससे पहले कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने हिसार के राजगढ़ रोड स्थित कांग्रेस भवन में एकजुट हुए. वहां से प्रदर्शन करते हुए बैंक के मुख्य सेंटर के बाहर पहुंचकर नारेबाजी की. कांग्रेस नेताओं का कहना था कि सरकारी बैंक की बात हो या फिर सरकारी बीमा कंपनियों का जिक्र, दोनों का ही पैसा चुनिंदा उद्योगपतियों को दिया जा रहा है.

गौतम अडाणी भी रफू चक्कर होने की फिराक में हैं. कांग्रेसियों ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा में चर्चा तक करने को तैयार नहीं है. गौतम अडाणी ने हवा में शेयर बाजार को घूमाएं रखा, नतीजा सामने है. लेकिन सरकार फिर भी चुप है. प्रदर्शन करने वालों ने गौतम अडाणी पर केस दर्ज करने और उनसे रिकवरी करवाये जाने की मांग की है, ऐसा न होने की सूरत में आने वाले दिनों में एसबीआई पर तालेबंदी करने की चेतावनी भी दी गई है.

वहीं, हिसार में हुए प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस एक बार फिर धड़ों में बंटी हुई नजर आई. आज के प्रदर्शन में मुख्य तौर पर हुड्डा गुट के नेता ही नजर आए. प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस नेता बजरंग दास गर्ग, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, रामभगत शर्मा, धर्मबीर गोयत ने प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो अभियान चलाकर कांग्रेस को एकजुटता का पाठ पढ़ाया था. लेकिन धरातल पर उसका असर नजर नहीं आ रहा है. आज के प्रदर्शन से कुमारी सैलजा गुट, सुरजेवाला गुट, किरण चौधरी गुट ने हिसार में दूरी बनाए रखी.

नूंह में भी कांग्रेस का प्रदर्शन: वहीं, कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद की अगुवाई नूंह कांग्रेस ने एसबीआई के सामने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस विधायक आफताब अहमद पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ पैदल मार्च करते हुए जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह से एसबीआई और एलआईसी दफ्तर के पास पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की.

congress protests against Adani Group
नूंह में अडाणी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन.

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पूरा देश खासकर मध्यम वर्गीय परिवार चिंतित है. मोदी सरकार द्वारा अडाणी समूह में एसबीआई एवं एलआईसी जैसी सरकारी संस्थाओं के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के निवेशकों एलआईसी एवं एसबीआई के खाताधारकों के ऊपर प्रतिकूल प्रभाव डाला है.

ये भी पढ़ें: परिवार पहचान पत्र से परेशान लोग, टी स्टॉल लगाने वाले व्यक्ति और उसकी पत्नी को दिखाया सरकारी कर्मचारी

चंडीगढ़ में अडाणी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ सेक्टर-17 स्थित SBI मुख्यालय के सामने मोदी सरकार और अडाणी समूह के खिलाफ चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से एक विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लक्की ने किया. एसबीआई की बिल्डिंग के बाहर कांग्रेस वर्करों द्वारा हाथों में तख्तियां और बैनर लेते हुए केंद्र सरकार और एसबीआई के खिलाफ खूब नारेबाजी की.

इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने क्रोनी कैपिटलिज्म के खिलाफ नारे लगाए. कांग्रेस का आरोप है कि, मोदी सरकार अपने चुनिंदा कॉरपोरेट मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए नियम-कायदों को तोड़ता चाहती है. केंद्र सरकार द्वारा अडाणी समूह में जबरन निवेश करने के लिए निकायों को मजबूर किया गया. वहीं, एसबीआई भी अडाणी को कर्ज देते हुए उसे लोगों को पैसे बर्बाद करने का मौका देता आ रहा है.

इस मौके चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच एस लक्की ने कहा कि मोदी सरकार के संरक्षण के कारण ही 39 करोड़ एलआईसी पॉलिसी धारक तथा एसबीआई और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अडाणी समूह को 80 हजार करोड़ रुपये का भारी ऋण दिया और यह कर्ज देने की छूट अडाणी समूह को केवल मोदी सरकार की वज़ह से मिल पाई है. मोदी शासन द्वारा समूह को दिए गए अनुचित लाभ के कारण आज निवेशकों की गाढ़ी कमाई का पैसा खतरे में है. उन्होंने कहा कि इन मामलों पर संसद में चर्चा की जानी चाहिए और निवेशकों की गाढ़ी कमाई को बचाने के लिए उचित कार्रवाई की जानी चाहिए. लक्की ने कहा कि एलआईसी को भी 33 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. इससे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों जिनमें आम जनता का पैसा है उसे भी खतरे में डाल दिया है.

congress protests against Adani Group
चंडीगढ़ में सड़क पर उतरी कांग्रेस

वहीं, चंडीगढ़ महिला विंग अध्यक्ष ‌दीपा दुबे ने बताया कि आज के प्रदर्शन का एक ही मकसद है आम जनता का जो पैसा इन मोटे कर्जदारों को दिया जाता है. यह एक सोची-समझी चाल के मुताबिक है. आज अगर एसबीआई अडाणी से धोखाधड़ी वाले लोगों को पैसा देती है, तो वह नीरव मोदी और विजय माल्या की तरह खुद को कर्जदार दिखा कर विदेशों में फरार हो सकता है. ऐसे में आम लोगों को पता चलना चाहिए की इन बैंक में रखे जाने वाली मेहतन की कमाई के साथ यह बड़े संस्थान क्या कर रहे हैं.

रोहतक में कांग्रेस का प्रदर्शन: वहीं, रोहतक में भी कांग्रेस ने सोमवार को अडाणी के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया और आरोप लगाया कि सरकार जनता के पैसे का इस्तेमाल अपने करीबी दोस्तों की मदद के लिए कर रही है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से गौतम अडाणी विवादों के घेरे में हैं. अडाणी की कंपनियों पर घोटाले के आरोप लगे हैं. जिसे लेकर देश भर में राजनीति भी शुरू हो गई है और विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने का ऐलान कर दिया है.

congress protests against Adani Group
रोहतक में भी जोरदार प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: हरियाणा आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, 14 फरवरी को करनाल में प्रस्तावित कार्यक्रम

इसी के चलते कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता सोमवार सुबह अंबेडकर चौक स्थित कांग्रेस भवन के सामने प्रदर्शन करते हुए नजर आए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में प्रमुख तौर पर रोहतक विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा, कलानौर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक शकुंतला खटक, पूर्व मंत्री सुभाष बतरा और महम से कांग्रेस के पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी शामिल हुए. इन नेताओं ने आरोप लगाया है कि घोटाले सामने आने के बावजूद केंद्र सरकार अडाणी को बचाने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी, अनियंत्रित मुद्रास्फीति व आर्थिक संकट के चलते आज चारों ओर घोर निराशा फैली है.

ये भी पढ़ें: Forbes Billionaires List : टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में फिर शामिल हुए अडाणी

हिसार में कांग्रेस का हल्ला बोल: हिसार में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को एसबीआई रिजनल सेंटर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने अडाणी ग्रुप के शेयरों में हुई हलचल को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला. इस दौरान SBI पर तालाबंदी करने की चेतावनी भी दी गई. इससे पहले कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने हिसार के राजगढ़ रोड स्थित कांग्रेस भवन में एकजुट हुए. वहां से प्रदर्शन करते हुए बैंक के मुख्य सेंटर के बाहर पहुंचकर नारेबाजी की. कांग्रेस नेताओं का कहना था कि सरकारी बैंक की बात हो या फिर सरकारी बीमा कंपनियों का जिक्र, दोनों का ही पैसा चुनिंदा उद्योगपतियों को दिया जा रहा है.

गौतम अडाणी भी रफू चक्कर होने की फिराक में हैं. कांग्रेसियों ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा में चर्चा तक करने को तैयार नहीं है. गौतम अडाणी ने हवा में शेयर बाजार को घूमाएं रखा, नतीजा सामने है. लेकिन सरकार फिर भी चुप है. प्रदर्शन करने वालों ने गौतम अडाणी पर केस दर्ज करने और उनसे रिकवरी करवाये जाने की मांग की है, ऐसा न होने की सूरत में आने वाले दिनों में एसबीआई पर तालेबंदी करने की चेतावनी भी दी गई है.

वहीं, हिसार में हुए प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस एक बार फिर धड़ों में बंटी हुई नजर आई. आज के प्रदर्शन में मुख्य तौर पर हुड्डा गुट के नेता ही नजर आए. प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस नेता बजरंग दास गर्ग, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, रामभगत शर्मा, धर्मबीर गोयत ने प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो अभियान चलाकर कांग्रेस को एकजुटता का पाठ पढ़ाया था. लेकिन धरातल पर उसका असर नजर नहीं आ रहा है. आज के प्रदर्शन से कुमारी सैलजा गुट, सुरजेवाला गुट, किरण चौधरी गुट ने हिसार में दूरी बनाए रखी.

नूंह में भी कांग्रेस का प्रदर्शन: वहीं, कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद की अगुवाई नूंह कांग्रेस ने एसबीआई के सामने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस विधायक आफताब अहमद पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ पैदल मार्च करते हुए जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह से एसबीआई और एलआईसी दफ्तर के पास पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की.

congress protests against Adani Group
नूंह में अडाणी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन.

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पूरा देश खासकर मध्यम वर्गीय परिवार चिंतित है. मोदी सरकार द्वारा अडाणी समूह में एसबीआई एवं एलआईसी जैसी सरकारी संस्थाओं के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के निवेशकों एलआईसी एवं एसबीआई के खाताधारकों के ऊपर प्रतिकूल प्रभाव डाला है.

ये भी पढ़ें: परिवार पहचान पत्र से परेशान लोग, टी स्टॉल लगाने वाले व्यक्ति और उसकी पत्नी को दिखाया सरकारी कर्मचारी

Last Updated : Feb 6, 2023, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.