ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा में जबरन धर्मांतरण विरोधी बिल पर भारी हंगामा, प्रति फाड़ने पर रघुवीर कादियान निलंबित

author img

By

Published : Mar 4, 2022, 3:31 PM IST

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन बड़ा हंगामा से भरा हुआ रहा. इस दौरान सीएम द्वारा पेश किए धर्म परिवर्तन बिल को लेकर सदन में हंगामा बढ़ गया और कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने धर्म परिवर्तन बिल की प्रति को फाड़ (Raghubir Kadian tore anti forced conversion bill copy) दिया. जिसके बाद स्पीकर ने रघुबीर कादियान को पूरे सेशन के लिए सस्पेंड कर दिया.

Raghubir Kadian tore anti forced conversion bill copy
Raghubir Kadian tore anti forced conversion bill copy

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन (Haryana assembly budget session) काफी हंगामेदार रहा. इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट तक कर दिया. दरअसल बजट सत्र के तीसरे दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सदन में धर्म परिवर्तन बिल पेश किया. जिसे लेकर कांग्रेस विधायक और पूर्व स्पीकर रघुवीर कादियान ने जमकर हंगामा किया. साथ ही रघुबीर कादियान ने सदन में बिल की प्रति भी फाड़ (Raghubir Kadian tore anti forced conversion bill copy) दी.

दरअसल बजट सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री की ओर से धर्म परिवर्तन पर बिल पेश किया गया. जिसको लेकर सदन में खूब हंगामा हुआ, हंगामे के बीच ही कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने बिल की प्रति भी फाड़ दी. जिसके बाद हंगामा और बढ़ गया. वहीं जब स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता नें विधायक रघुवीर कादियान से सदन से माफी मांगने का निर्देश दिया, लेकिन हंगामा लगातार बढ़ता गया और कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. जिसके बाद स्पीकर ने विधायक को सदन से पूरे सेशन के लिए सस्पेंड (Raghubir Kadian suspended From Assembly) कर दिया.

हरियाणा विधानसभा में जबरन धर्मांतरण विरोधी बिल पर भारी हंगामा, प्रति फाड़ने पर रघुवीर कादियान निलंबित

वहीं पूरे हंगामे को लेकर रवि कादियान ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है. जिसका मकसद लोगों को धर्म के नाम पर बांटना है. रवि कादियान ने कहा कि धर्म परिवर्तन बिल भी उसी साजिश का हिस्सा है. आखिर सरकार धर्म परिवर्तन बिल क्यों लाना चाहती है ? जबकि हरियाणा में एक भी ऐसा मामला सामने नहीं आया है. विधायक ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाता है, तो उसके लिए कानून में पहले से ही सजा का प्रावधान है, तो इसके लिए अलग से बिल लाने की क्या जरूरत है.

ये भी पढ़ें- विधायक राव दान सिंह बोले- सरकार कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन विपक्ष को सवाल पूछने से नहीं रोक सकती

इसके अलावा रवि कादियान ने कहा कि इस बिल पर पहले चर्चा नहीं की गई से सीधा इसे पेश कर दिया गया, जो यह दर्शाता है कि सरकार बिना चर्चा के ही बिल को पास करवाना चाहती है. उन्होंने कहा कि मैनें बिल कि जिस प्रति को फाड़ा है, वह कोई कानूनी प्रति नहीं, बल्कि वह एक साधारण प्रति थी. इसलिए उस प्रति को फाड़ कर उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया. हालांकि स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कांग्रेस विधायकों का आचरण सदन की मर्यादा के खिलाफ बताते हुए रघुबीर कादियान को पूरे सेशन के लिए सस्पेंड कर दिया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन (Haryana assembly budget session) काफी हंगामेदार रहा. इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट तक कर दिया. दरअसल बजट सत्र के तीसरे दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सदन में धर्म परिवर्तन बिल पेश किया. जिसे लेकर कांग्रेस विधायक और पूर्व स्पीकर रघुवीर कादियान ने जमकर हंगामा किया. साथ ही रघुबीर कादियान ने सदन में बिल की प्रति भी फाड़ (Raghubir Kadian tore anti forced conversion bill copy) दी.

दरअसल बजट सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री की ओर से धर्म परिवर्तन पर बिल पेश किया गया. जिसको लेकर सदन में खूब हंगामा हुआ, हंगामे के बीच ही कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने बिल की प्रति भी फाड़ दी. जिसके बाद हंगामा और बढ़ गया. वहीं जब स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता नें विधायक रघुवीर कादियान से सदन से माफी मांगने का निर्देश दिया, लेकिन हंगामा लगातार बढ़ता गया और कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. जिसके बाद स्पीकर ने विधायक को सदन से पूरे सेशन के लिए सस्पेंड (Raghubir Kadian suspended From Assembly) कर दिया.

हरियाणा विधानसभा में जबरन धर्मांतरण विरोधी बिल पर भारी हंगामा, प्रति फाड़ने पर रघुवीर कादियान निलंबित

वहीं पूरे हंगामे को लेकर रवि कादियान ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है. जिसका मकसद लोगों को धर्म के नाम पर बांटना है. रवि कादियान ने कहा कि धर्म परिवर्तन बिल भी उसी साजिश का हिस्सा है. आखिर सरकार धर्म परिवर्तन बिल क्यों लाना चाहती है ? जबकि हरियाणा में एक भी ऐसा मामला सामने नहीं आया है. विधायक ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाता है, तो उसके लिए कानून में पहले से ही सजा का प्रावधान है, तो इसके लिए अलग से बिल लाने की क्या जरूरत है.

ये भी पढ़ें- विधायक राव दान सिंह बोले- सरकार कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन विपक्ष को सवाल पूछने से नहीं रोक सकती

इसके अलावा रवि कादियान ने कहा कि इस बिल पर पहले चर्चा नहीं की गई से सीधा इसे पेश कर दिया गया, जो यह दर्शाता है कि सरकार बिना चर्चा के ही बिल को पास करवाना चाहती है. उन्होंने कहा कि मैनें बिल कि जिस प्रति को फाड़ा है, वह कोई कानूनी प्रति नहीं, बल्कि वह एक साधारण प्रति थी. इसलिए उस प्रति को फाड़ कर उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया. हालांकि स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कांग्रेस विधायकों का आचरण सदन की मर्यादा के खिलाफ बताते हुए रघुबीर कादियान को पूरे सेशन के लिए सस्पेंड कर दिया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.