चंडीगढ़: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला कोरोना संक्रमित हो (Randeep Surjewala Corona positive) गए हैं. यह जानकारी मंगलवार को सुरजेवाला ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने बताया कि बुखार और सर्दी के लक्षण होने पर जांच में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
कोविड संक्रमित होने के बाद रणदीप सुरजेवाला ने खुद को होम आइसोलेशन मे डाल दिया है. इसी के साथ रणदीप सुरजेवाला ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना की जांच कराने और उचिक सुरक्षा बरतने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- सांसद दीपेंद्र हुड्डा एक बार फिर हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें कि हाल ही में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद डॉक्टरों के सलाह पर दीपेंद्र हुड्डा ने खुद को अपने निवास पर आइसोलेट कर लिया है. साथ ही हुड्डा ने उनके संपर्क में आए लोगों से कृपया टेस्ट कराने की अपील भी की थी. गौरतलब है कि पिछले साल भी दीपेंद्र हुड्डा कोरोना संक्रमित हुए थे. साल 2020 के सितंबर महीने में दीपेंद्र सिंह हुड्डा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
बता दें कि हरियाणा में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां प्रतिदिन मरीजों की संख्या में भारी मात्रा में इजाफा हो रहा है. सोमवार को हरियाणा में 793 नए मामले सामने आये थे. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 3107 हो गई है. वहीं ओमीक्रोन ने भी प्रदेश में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है. सोमवार को प्रदेश में ओमीक्रोन के 8 नए मामले सामने आए थे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP