चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने सभी उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है. कांग्रेस के 90 उम्मीदवारों में दो नाम ऐसे भी हैं जो हरियाणा में हुए बहुचर्चित सीएलयू कांड में मुख्य आरोपी हैं. कांग्रेस के बवानीखेड़ा से प्रत्याशी रामकिशन फौजी और रतिया से जरनैल सिंह सीएलयू कांड में आरोपी हैं.
इनेलो ने सीडी जारी कर लगाए थे आरोप
इनेलो ने एक सीडी जारी कर तत्कालीन हुड्डा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे राव नरेंद्र सिंह, सीपीएस विनोद भ्याना, रामनिवास घोड़ेला, पूर्व विधायक जरनैल सिंह और नरेश सेलवाल पर गलत तरीके से सीएलयू कराने और सर्व शिक्षा अभियान के तहत फाइल क्लीयर कराने के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए थे. इसके बाद लोकायुक्त के सामने सभी पर अलग-अलग शिकायतें पेश की थीं. एफएसएल जांच में स्टिंग करने वालों की आवाज के सैंपल भी मैच कर गए थे.
गिरफ्तारी की आशंका जताई
इस मामले में अर्जी दाखिल करते हुए पांचों ने बताया था कि उन्हें बार-बार जांच के नाम पर बुलाया जाता है और उन्हें आशंका है कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है. इस पर हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार से जांच की स्टेटस रिपोर्ट 6 सप्ताह के भीतर दाखिल करने के आदेश दिए थे. साथ ही अगली सुनवाई तक पांचों पूर्व विधायकों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी.