चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम में शामिल तेरह नए गांव के लिए कमेटियों का गठन किया जाएगा. इस बात की जानकारी मेयर राजेश कालिया ने दी है.
जनवरी में शामिल किए गए थे 13 गांव
इस साल जनवरी में चंडीगढ़ नगर निगम में तेहर गांवों को पंचायत खत्म कर शामिल किया गया था. नगर निगम में शामिल करने के लिए इन गांव के सरपंचों के पद को भी रद्द कर दिया गया था, लेकिन सरपंच हटाने के बाद इन गांव पर कोई पार्षद नहीं दिया गया. जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद अब इन तेहर गांव के लिए कमेटी का गठन किया जा रहा है.
ये भी पढ़े: खेड़की दौला टोल पर फिर मारपीट, कार ड्राइवर ने बूथ कर्मी के सिर पर मारा पत्थर
13 गांव के विकास के लिए मांगे 50 करोड़
मेयर राजेश कालिया ने बताया कि इन गांवों में जल्द ही कमेटियों का गठन कर दिया जाएगा. जिससे लोगों को समस्याओं का सामना ना करना पड़ेगा. इसके साथ ही मेयर ने बताया कि इन 13 गांव के विकास के लिए उन्होंने प्रशासक से 50 करोड रुपए की मांग भी की है.