चंडीगढ़ः हरियाणा में सक्षम युवा योजना के तहत युवाओं को 100 घंटे काम देने की हरियाणा सरकार की योजना जारी है. जिसके तहत युवाओं को रोजगार भी दिया जा रहा है. हरियाणा में सक्षम युवा योजना को पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार देने के मकसद से इसकी शुरुआत की गई थी. इस योजना में केवल प्रतिदिन 4 घण्टे कार्य करना होगा और 9 हजार रुपये प्रति माह सरकार द्वारा प्रदान किये जाएंगे.
योजना के तहत जो युवा डिग्री होने के बाद भी बेरोजगार हैं उन्हें सरकार की तरफ से रोजगार दिया जाता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं को सक्षम युवा पोर्टल पर अप्लाई करना होता है. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने अब उद्योगपतियों से अपील की है कि वो सक्षम युवा पोर्टल पर पंजीकृत युवाओं को रोजगार के लिए प्रथमिकता दें. सक्षम पोर्टल पर पंजीकृत युवाओं का जन्म, शिक्षा, पता, उम्र आदि का सम्पूर्ण विवरण दिया गया है.
फिलहाल जहां सरकार सक्षम युवा योजना के तहत युवाओं को रोजगार दे रही है वहीं अब मुख्यमंत्री ने अपील की है कि इसमें आवेदन करने वाले पढ़े-लिखे युवाओं को इसमें प्रथमिकता दें. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है कि स्नातक कर चुके या 12वीं करने के बाद कुछ युवा परस्तिथियों के अनुकूल न होने के कारण घर बैठ गए हैं. उनके लिए हमने एक सक्षम पोर्टल बनाया जहां वो उस पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं.
-
मैं सभी उद्योगपति साथियों से कहना चाहूंगा की हमने जो सक्षम पोर्टल बनाया है जिसमे पंजीकृत युवाओं का जन्म, शिक्षा, पता, उम्र आदि का सम्पूर्ण विवरण दिया गया है आप उन सक्षम युवाओं को रोजगार के लिए प्राथमिकता दे।
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैं सभी उद्योगपति साथियों से कहना चाहूंगा की हमने जो सक्षम पोर्टल बनाया है जिसमे पंजीकृत युवाओं का जन्म, शिक्षा, पता, उम्र आदि का सम्पूर्ण विवरण दिया गया है आप उन सक्षम युवाओं को रोजगार के लिए प्राथमिकता दे।
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 19, 2019मैं सभी उद्योगपति साथियों से कहना चाहूंगा की हमने जो सक्षम पोर्टल बनाया है जिसमे पंजीकृत युवाओं का जन्म, शिक्षा, पता, उम्र आदि का सम्पूर्ण विवरण दिया गया है आप उन सक्षम युवाओं को रोजगार के लिए प्राथमिकता दे।
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 19, 2019
ये है योजना -
रोजगार विभाग के तहत युवाओं को सक्षम योजना के तहत 100 घंटे रोजगार दिया जाता है और प्रति माह मानदेय व भत्ता मिलता है. कार्यालयों से डिमांड अनुसार काम दिया जाता है. सभी सरकारी विभाग ऑनलाइन पोर्टल पर कर्मचारियों की डिमांड भेजते हैं. रोजगार विभाग में पंजीकृत युवाओं को सक्षम योजना के तहत विभागों में काम के लिए भेजा जाता है. इन्हें फील्ड सर्वे, लिपिक कार्य, कम्प्यूटर वर्ग इत्यादि काम दिया जाता है. इसके साथ ही पोर्टल में ऑटोमेटिक सीनियोरिटी लिस्ट बनती है, जिसके तहत युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर काम मिलता है इस योजना का लाभ पाने के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा शिक्षण संस्थानों की डिग्री मान्य है.
ये हैं शर्तें -
- पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को 6हजार मानदेय 3 हजार भत्ता
- ग्रेजुएट 6 हजार 1500 भत्ता
- आवेदक का नाम एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में दर्ज होना चाहिए
- आवेदककर्ता पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए
- योजना का लाभ तीन वर्षों तक दिया जायेगा
- आवेदक के पास पहले से किसी भी तरह का रोजगार नहीं होना चाहिए