ETV Bharat / state

दिल्ली दौरे पर सीएम मनोहर लाल- जेपी नड्डा से की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा - मनोहर लाल मीटिंग जेपी नड्डा

सीएम मनोहर लाल बुधवार से दिल्ली के दौरे पर हैं. आज सीएम मनोहर लाल दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. मुलाकात में सरकार और संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई.

CM Manohar Lal will meet JP Nadda in Delhi
दिल्ली दौरे पर सीएम मनोहर लाल- जेपी नड्डा से की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 9:53 AM IST

Updated : Mar 25, 2021, 2:14 PM IST

दिल्ली: सीएम मनोहर लाल बुधवार से दिल्ली के दौरे पर हैं. आज सीएम मनोहर लाल दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. मुलाकात में सरकार और संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई. सीएम मनोहर लाल और जेपी नड्डा के इस मुलाकात में हरियाणा में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हुई. वहीं राजनीतिक नियुक्तियों और संगठन विस्तार पर भी चर्चा होने की खबर है.

ये भी पढ़ें: सरकार का बड़ा ऐलान: आढ़तियों के नहीं सीधा किसानों के खाते में जाएगा फसल खरीद का पैसा

वहीं मीटिंग के बाद सीएम ने प्रेस कांफ्रेंस की. जिसमें उन्होंने कहा कि हरियाणा का बजट सेशन बहुत अच्छे से संपन्न हुआ. बजट सेशन के दौरान कांग्रेस द्वारा जो नो कॉन्फिडेंस मोशन लाया गया था. विपक्ष की वो शंकाएं भी दूर हो गई. उन्होंने कहा कि सदन में उन्होंने विपक्ष के हर बात का जवाब दिया.

दिल्ली दौरे पर सीएम मनोहर लाल- जेपी नड्डा से की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पांच राज्यों में जो चुनाव चल रहे हैं. उसमें हरियाणा के कार्यकर्ताओं के जाने का आह्वान किया है. जिसको लेकर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि हरियाणा की बाकी परिस्थितियों को लेकर भी चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें: सरकार का बड़ा ऐलान: आढ़तियों के नहीं सीधा किसानों के खाते में जाएगा फसल खरीद का पैसा

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान किसान आंदोलन और कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भी चर्चा की गई. हमने अपनी तैयारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रखा. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार पर कोई चर्चा नहीं की.

हरियाणा में फिल्म सिटी को लेकर जमीन चिन्हित कर ली गई है: सीएम

वहीं हरियाणा में फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर सीएम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है. बाकि डिपार्टमेंट्स को प्लान बनाने को कह दिया गया है. हमने जमीन ले ली है. जल्द ही उस जमीन के कुछ हिस्से पर फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री ने सीएम खट्टर के शिलान्यास और उद्घाटन के कार्यक्रमों को बताया ढकोसला

जबरदस्ती धर्मांतरण को लेकर ऑर्डिनेंस ला सकती है हरियाणा सरकार

जबरदस्ती धर्मांतरण को लेकर हरियाणा सरकार की तरफ से लाए जाने वाले कानून को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्थिति साफ की. उन्होंने कहा कि बिल को लेकर हमने तैयारी की थी. एलआर ने उसपर कुछ ऑब्जेक्शन उठाए थे. उन सबको अब रिजॉल्व कर लिया गया है. इस पर अब विचार करेंगे, या तो ऑर्डिनेंस आएगा या अगला विधान सभा सत्र जल्द आएगा. तो उसमें हम ये बिल लेकर आएंगे.

उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस बिल की आवश्यकता है. हरियाणा में ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं. इसलिए हर वर्ग चाहता है कि ऐसे मामले सूबे में ना हो. उन्होंने कहा कि हमने इसको लेकर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कार्यवाही की घोषणा भी की थी.

ये भी पढ़ें: रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार को बताया दलित विरोधी, सीएम ने दिया जवाब

जबरदस्ती धर्मांतरण के केस की फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

सीएम ने जबरदस्ती धर्मांतरण की सुनवाई को लेकर कहा कि जैसे 12 साल की बच्चियों के साथ हुए अपराध को फास्ट ट्रैक कोर्ट में डाला जाता है. ठीक उसी प्रकार ये केस भी फास्ट ट्रैक कोर्ट में जाएंगे. सीएम ने निकिता तोमर हत्याकांड में फास्ट ट्रैक कोर्ट की कार्रवाई पर संतुष्टि जताई है.

दिल्ली: सीएम मनोहर लाल बुधवार से दिल्ली के दौरे पर हैं. आज सीएम मनोहर लाल दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. मुलाकात में सरकार और संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई. सीएम मनोहर लाल और जेपी नड्डा के इस मुलाकात में हरियाणा में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हुई. वहीं राजनीतिक नियुक्तियों और संगठन विस्तार पर भी चर्चा होने की खबर है.

ये भी पढ़ें: सरकार का बड़ा ऐलान: आढ़तियों के नहीं सीधा किसानों के खाते में जाएगा फसल खरीद का पैसा

वहीं मीटिंग के बाद सीएम ने प्रेस कांफ्रेंस की. जिसमें उन्होंने कहा कि हरियाणा का बजट सेशन बहुत अच्छे से संपन्न हुआ. बजट सेशन के दौरान कांग्रेस द्वारा जो नो कॉन्फिडेंस मोशन लाया गया था. विपक्ष की वो शंकाएं भी दूर हो गई. उन्होंने कहा कि सदन में उन्होंने विपक्ष के हर बात का जवाब दिया.

दिल्ली दौरे पर सीएम मनोहर लाल- जेपी नड्डा से की मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पांच राज्यों में जो चुनाव चल रहे हैं. उसमें हरियाणा के कार्यकर्ताओं के जाने का आह्वान किया है. जिसको लेकर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि हरियाणा की बाकी परिस्थितियों को लेकर भी चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें: सरकार का बड़ा ऐलान: आढ़तियों के नहीं सीधा किसानों के खाते में जाएगा फसल खरीद का पैसा

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान किसान आंदोलन और कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भी चर्चा की गई. हमने अपनी तैयारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रखा. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार पर कोई चर्चा नहीं की.

हरियाणा में फिल्म सिटी को लेकर जमीन चिन्हित कर ली गई है: सीएम

वहीं हरियाणा में फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर सीएम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है. बाकि डिपार्टमेंट्स को प्लान बनाने को कह दिया गया है. हमने जमीन ले ली है. जल्द ही उस जमीन के कुछ हिस्से पर फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री ने सीएम खट्टर के शिलान्यास और उद्घाटन के कार्यक्रमों को बताया ढकोसला

जबरदस्ती धर्मांतरण को लेकर ऑर्डिनेंस ला सकती है हरियाणा सरकार

जबरदस्ती धर्मांतरण को लेकर हरियाणा सरकार की तरफ से लाए जाने वाले कानून को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्थिति साफ की. उन्होंने कहा कि बिल को लेकर हमने तैयारी की थी. एलआर ने उसपर कुछ ऑब्जेक्शन उठाए थे. उन सबको अब रिजॉल्व कर लिया गया है. इस पर अब विचार करेंगे, या तो ऑर्डिनेंस आएगा या अगला विधान सभा सत्र जल्द आएगा. तो उसमें हम ये बिल लेकर आएंगे.

उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस बिल की आवश्यकता है. हरियाणा में ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं. इसलिए हर वर्ग चाहता है कि ऐसे मामले सूबे में ना हो. उन्होंने कहा कि हमने इसको लेकर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कार्यवाही की घोषणा भी की थी.

ये भी पढ़ें: रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार को बताया दलित विरोधी, सीएम ने दिया जवाब

जबरदस्ती धर्मांतरण के केस की फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

सीएम ने जबरदस्ती धर्मांतरण की सुनवाई को लेकर कहा कि जैसे 12 साल की बच्चियों के साथ हुए अपराध को फास्ट ट्रैक कोर्ट में डाला जाता है. ठीक उसी प्रकार ये केस भी फास्ट ट्रैक कोर्ट में जाएंगे. सीएम ने निकिता तोमर हत्याकांड में फास्ट ट्रैक कोर्ट की कार्रवाई पर संतुष्टि जताई है.

Last Updated : Mar 25, 2021, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.