चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल के घरौंडा में बोरवेल में गिरी बच्ची की मौत पर दुख प्रकट किया है. सीएम ने ट्वीट कर शिवानी के परिजनों का ढांढ़स बंधाया. बता दें कि 5 साल की शिवानी 50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. जिसने करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में दम तोड़ दिया.
घर से 20 फीट दूर बोरवेल में गिरी बच्ची
बच्ची का नाम शिवानी है जो खेलते-खेलते करीब 50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई. ये गड्ढा घर से करीब 20 फुट दूरी पर ही बना हुआ है. करीब 18 घंटे तक बच्ची का रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया जब जाकर एनडीआरएप की टीम बच्ची को बाहर निकाल पाई. टीम ने बच्ची को तुरंत करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सीएम ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है.
-
Deeply saddened to know that 5yr old Shivani,who had fallen into a borewell in Gharaunda,has passed away. Though she was rescued by @NDRFHQ & district teams
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
& rushed to the hospital,she is very unfortunately no longer with us.
My prayers are with her family in this time of need.
">Deeply saddened to know that 5yr old Shivani,who had fallen into a borewell in Gharaunda,has passed away. Though she was rescued by @NDRFHQ & district teams
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 4, 2019
& rushed to the hospital,she is very unfortunately no longer with us.
My prayers are with her family in this time of need.Deeply saddened to know that 5yr old Shivani,who had fallen into a borewell in Gharaunda,has passed away. Though she was rescued by @NDRFHQ & district teams
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 4, 2019
& rushed to the hospital,she is very unfortunately no longer with us.
My prayers are with her family in this time of need.
बोरवेल में गिरी 5 साल की मासूम
रविवार को करीब 3 बजे खेलते हुए अपने खेत में बने बोरवेल के गड्ढे में शिवानी गिर गई. घर वालों ने करीब 2 घंटे बाद बच्ची की तलाश शुरू की लेकिन कहीं पता नहीं चला. बच्ची को आस पड़ोस में तलाश जिसके करीब 5 घंटे बाद बच्ची का पता चला कि वो बोरवेल में गिर गई है. घर वालों ने गड्ढे में मोबाइल डाला तब जाकर बच्ची का पता चला.
NDRF की टीम ने किया रेस्क्यू
इसकी सूचना तुरंत परिजनों ने पुलिस को दी. तुरंत ही मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची. प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया. बोरबेल से कुछ दूरी पर जेसीबी से खुदाई की गई. लगातार रेत के गिरने से रेस्क्यू में बाधा आ रही थी.
ये भी पढ़ें:-करनाल में 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची हार गई जिंदगी की जंग, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
बच्ची को सुनाई मां की आवाज
देर रात ही मां की आवाज फोन में रिकॉर्ड कर बोरवेल में भेजी जिससे की मासूम बच्ची इस भयानक खौफ का सामना कर सके. हरियाणा में ये कोई पहला मामला नहीं जब कोई बच्चा बोरवेल में गिरा हो, इससे पहले भी कई बच्चे गिर चुके हैं लेकिन फिर भी लोग लापवाही से सबक लेते नजर नहीं आ रहे है.