चंडीगढ़: विपक्षी दल जहां मंडी में खरीद ना होने के आरोप सरकार पर लगा रहे हैं. वहीं बीजेपी के अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल ने विपक्ष के इन आरोपों को हवा देते हुए विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया था. हालांकि उन्होंने इसके लिए पीके दास को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन अब सीएम मनोहर लाल ने असीम गोयल को सीधा जवाब दिया है.
सीएम ने कहा कि किसानों को स्वतंत्रता देने के इस काम में आढ़तियों को परेशानी आ रही है. असीम गोयल खुद भी आढ़ती हैं. उन्होंने आगे कहा कि वो इस मामले में असीम गोयल से बात करेंगे, अभी सीधी बात उनसे नहीं हुई है. वहीं असीम गोयल की तरफ से वरिष्ठ आईएएस पीके दास पर लगाए गए आरोपों पर सीएम ने स्पष्ट किया है कि अधिकारियों को जो हम कहेंगे वही अधिकारी भी करेंगे, अधिकारी अपने मन से नहीं करते हैं.
ये भी पढ़िए: मंडियों में किसानों को हो रही परेशानी पर अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे असीम गोयल
गौरतलब है कि बीजेपी विधायक असीम गोयल ने मंडियों में किसानों, मजदूरों और व्यापारियों को परेशानी आने की बात कहकर हरियाणा विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया था. वहीं अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने असीम गोयल को सीधा जवाब दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि ये फैसला आरटीओ के संदर्भ में लिया गया है. कोई फैसला असीम गोयल को पसंद नहीं आया होगा हो सकता है, इसके लिए वो पीके दास को जिम्मेदार मान रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए.