चंडीगढ़: हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव (DGP Manoj Yadav) की तरफ से केंद्र में वापस जाने पर खुद को रिलीव करने को लेकर लिखे पत्र पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि यदि डीजीपी केंद्र में वापस जाना चाहते हैं तो सरकार इस पर विचार कर फैसला लेगी. उन्होंने कहा कि नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए यूपीएससी(UPSC) को 3 आईपीएस(IPS) अधिकारियों के नाम का पैनल भेजा जाएगा, लेकिन अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. वहीं डीजीपी के साथ गृह मंत्री अनिल विज के विवाद पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यहां हम सब मिलकर काम करते हैं और ऐसी कोई बात नहीं है.
आपको बता दें कि हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव (haryana dgp manoj yadava) ने हरियाणा सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि उन्हें वापस इंटेलिजेंस ब्यूरो (intelligence bureau) में ड्यूटी के लिए जाने दिया जाए. मनोज यादव ने हरियाणा सरकार से अनुमति देने के लिए अनुरोध किया है. डीजीपी हरियाणा पुलिस के ट्विटर अकाउंट से इसको लेकर ट्वीट भी किया गया है.
ये भी पढ़ें: Haryana DGP पद छोड़ केंद्र में वापस जाना चाहते हैं मनोज यादव, सरकार को लिखा पत्र
डीजीपी मनोज यादव ने लिखा, 'पिछले 28 महीनों से मैंने हरियाणा के नागरिकों की सेवा में डीजीपी के रूप में अपनी क्षमता के अनुसार कर्तव्यों का निर्वहन किया है. अब मैं करियर और पारिवारिक आवश्यकताओं के कारण इंटेलिजेंस ब्यूरो में वापस जाना चाहता हूं. मैंने हरियाणा सरकार (haryana government) से मुझे वापस जाने की अनुमति देने का अनुरोध किया है.'