ETV Bharat / state

सूरजकुंड मेले को लेकर उत्साहित सीएम, अधिकारियों को बोले- धूमकेतु जैसा चमकना चाहिए हरियाणा का नाम

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 7:54 PM IST

सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों के साथ बैठक (CM Manohar Lal reviews meeting Surajkund mela) की. बैठक में मेले को लेकर एक ड्राफ्ट भी प्रस्तुत किया गया. वहीं मेले के प्रचार-प्रसार करने के अलावा आस-पास के क्षेत्र का सौंदर्यकरण करने बारे में भी विस्तार से विचार-विमर्श हुआ.

preparations-for-surajkund-international-crafts
सूरजकुंड मेले को लेकर उत्साहित सीएम मनोहर लाल

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला-2022 (Surajkund International Crafts fair-2022) के लिए काफी उत्साहित है. मेले को लेकर सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों के साथ बैठक (CM Manohar Lal reviews meeting Surajkund mela) की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बार अमृत-महोत्सव के अवसर पर फरीदाबाद जिला के सूरजकुंड में आयोजित किए जाने वाला ‘35वां सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेला-2022’ ऐसे भव्य एवं नव्य रूप से मनाया जाना चाहिए, जिससे हरियाणा की पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धूमकेतु की तरह चमक सके.

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री कंवर पाल भी उपस्थित थे. बैठक में मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल भी मौजूद रहे. बैठक में प्रतिदिन शाम के समय आयोजित किए जाने सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रसिद्घ गायक, नृतक एवं अन्य हस्तियों को आमंत्रित करने, मेला का प्रचार-प्रसार करने के अलावा आस-पास के क्षेत्र का सौंदर्यकरण करने बारे में भी विस्तार से विचार-विमर्श हुआ और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आवश्यक दिशा-निर्देश (Surajkund mela preparations) दिए.

ये पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेला: कोरोना के बाद अब छा सकते हैं ओमीक्रोन वेरिएंट के बादल

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में उक्त मेला का एक ड्राफ्ट भी प्रस्तुत किया गया. इस बार विशेष बात यह होगी कि देश एवं विदेश से आने वाले पर्यटक ऑनलाइन पार्किंग की बुकिंग कर सकेंगे ताकि उनको मेला में आते ही पार्किंग की सुविधा मिल सके. ऑनलाइन बुकिंग 'सूरजकुंड मेला-ऐप' के माध्यम से की जाएगी, जिसको जल्द ही लांच किया जाएगा. इस ऐप के माध्यम से पर्यटक लोकेशन और डायरेक्शन का पता लगा सकेंगे. एडवांस पार्किंग बुकिंग से जहां भीड़ को नियंत्रित करने में आसानी होगी वहीं डाटा भी अच्छे ढंग से मैनेज हो पाएगा. बार-कोड के माध्यम से पर्यटकों की मेला में एंट्री होगी.

ये पढ़ें- जोर शोर से चल रही सूरजकुंड मेले की तैयारियां, जानिए इस बार क्या रहेगा खास

मुख्यमंत्री से '35वां सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेला-2022' के उदघाटन एवं संपन्न होने के अवसर पर होने वाले शानदार समारोह में मुख्य अतिथि के लिए किसी वीआईपी को आमंत्रित करने बारे भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस मेला की तैयारियां जारी रखने की सलाह दी.

बैठक में पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव मनोज सिन्हा ने बताया कि '35वां सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेला-2022' में भागीदारी करने के लिए अभी तक 30 देशों ने सहमति दे दी है. बता दें कि यह मेला आगामी 4 फरवरी से 20 फरवरी 2022 तक लगाया जाएगा जिसमें यूनाईटेड किंगडम पार्टनर-कंट्री तथा जम्मू एवं कश्मीर थीम-स्टेट के तौर पर हिस्सेदारी करेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला-2022 (Surajkund International Crafts fair-2022) के लिए काफी उत्साहित है. मेले को लेकर सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों के साथ बैठक (CM Manohar Lal reviews meeting Surajkund mela) की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बार अमृत-महोत्सव के अवसर पर फरीदाबाद जिला के सूरजकुंड में आयोजित किए जाने वाला ‘35वां सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेला-2022’ ऐसे भव्य एवं नव्य रूप से मनाया जाना चाहिए, जिससे हरियाणा की पहचान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धूमकेतु की तरह चमक सके.

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री कंवर पाल भी उपस्थित थे. बैठक में मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल भी मौजूद रहे. बैठक में प्रतिदिन शाम के समय आयोजित किए जाने सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रसिद्घ गायक, नृतक एवं अन्य हस्तियों को आमंत्रित करने, मेला का प्रचार-प्रसार करने के अलावा आस-पास के क्षेत्र का सौंदर्यकरण करने बारे में भी विस्तार से विचार-विमर्श हुआ और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आवश्यक दिशा-निर्देश (Surajkund mela preparations) दिए.

ये पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेला: कोरोना के बाद अब छा सकते हैं ओमीक्रोन वेरिएंट के बादल

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में उक्त मेला का एक ड्राफ्ट भी प्रस्तुत किया गया. इस बार विशेष बात यह होगी कि देश एवं विदेश से आने वाले पर्यटक ऑनलाइन पार्किंग की बुकिंग कर सकेंगे ताकि उनको मेला में आते ही पार्किंग की सुविधा मिल सके. ऑनलाइन बुकिंग 'सूरजकुंड मेला-ऐप' के माध्यम से की जाएगी, जिसको जल्द ही लांच किया जाएगा. इस ऐप के माध्यम से पर्यटक लोकेशन और डायरेक्शन का पता लगा सकेंगे. एडवांस पार्किंग बुकिंग से जहां भीड़ को नियंत्रित करने में आसानी होगी वहीं डाटा भी अच्छे ढंग से मैनेज हो पाएगा. बार-कोड के माध्यम से पर्यटकों की मेला में एंट्री होगी.

ये पढ़ें- जोर शोर से चल रही सूरजकुंड मेले की तैयारियां, जानिए इस बार क्या रहेगा खास

मुख्यमंत्री से '35वां सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेला-2022' के उदघाटन एवं संपन्न होने के अवसर पर होने वाले शानदार समारोह में मुख्य अतिथि के लिए किसी वीआईपी को आमंत्रित करने बारे भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस मेला की तैयारियां जारी रखने की सलाह दी.

बैठक में पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव मनोज सिन्हा ने बताया कि '35वां सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट्स मेला-2022' में भागीदारी करने के लिए अभी तक 30 देशों ने सहमति दे दी है. बता दें कि यह मेला आगामी 4 फरवरी से 20 फरवरी 2022 तक लगाया जाएगा जिसमें यूनाईटेड किंगडम पार्टनर-कंट्री तथा जम्मू एवं कश्मीर थीम-स्टेट के तौर पर हिस्सेदारी करेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.