चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने अपने आवास पर जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में प्रदेश भर से आए लोगों और 12 प्रतिनिधिमंडलों ने अपनी मांगें रखीं.
सिरसा से आए लोगों ने सीएम से घग्गर नदी का बरसाती पानी सिंचाई के लिए मुहैया करवाने की अपील की. जिसे सीएम ने स्वीकार करते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द सिंचाई का पानी मुहैया कराने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सीएम ने संबंधित अधिकारियों को हरियाणा ऑयल मिल्स एसोसिएशन के अनुरोध पर एल-1 और एल-2 फॉर्म को 30 दिनों के अंदर ऑनलाइन करने के भी निर्देश दिए.
जनता दरबार में गडरिया समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री से उन्हें अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग रखी. इसी तरह वीएलडीए प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से वीएलडीडी कोर्स में योग्यता पहले की तर्ज पर 10+2 विज्ञान करने की मांग रखी.