ETV Bharat / state

PM मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर बरसे मुख्यमंत्री खट्टर, मांगा पंजाब के सीएम का इस्तीफा - पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर बीजेपी हमलावर हो गई है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्य की कांग्रेस सरकार को पूरी तरह फेल करार देते हुए कहा कि वे राष्ट्रपति से पंजाब सरकार को बर्खास्त करने के लिए निवेदन (CM Khattar On Pm Modi Security Breach) करेंगे.

Pm Modi Security Breach In Punjab
मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 7:37 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 7:55 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर बीजेपी हमलावर हो गई (Pm Modi Security Breach In Punjab) है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि प्रधानमंत्री को पंजाब में रैली करने से रोकना निंदनीय है. इस मामले के बाद पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का रूट गोपनीय होता है, लेकिन उसको डिस्कलोज किया गया. यह राज्य सरकार और पुलिस का फेलियर है. वे पंजाब सरकार बर्खास्त करने के लिए राष्ट्रपति से निवेदन करेंगे.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के अलावा बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा ने पंजाब सरकार की कड़ी आलोचना की है. नड्डा ने अपने बयान में कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने आगामी विधान सभा चुनाव में हार को लेकर डरी हुई है. इसी वजह से पंजाब सरकार ने प्रदेश में देश के पीएम मोदी के कार्यक्रमों को विफल करने के लिए हर मुमकिन कोशिश की. प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया. उन्होंने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने ऐसा करने में जरा सा भी संकोच नहीं हुआ कि देश के प्रधानमंत्री को सरदार भगत सिंह और अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि देनी थी. इसके अलावा, राज्य में प्रमुख विकास कार्यों की आधारशिला भी रखनी थी.

पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर बरसे मुख्यमंत्री खट्टर, मांगा पंजाब के सीएम का इस्तीफा

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर जाम में फंसा रहा काफिला : MHA

बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के बठिंडा जिले में पहुंचे थे. यहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था लेकिन खराब रोशनी और बारिश के चलते पीएम तकरीबन 20 मिनट तक इंतजार करते रहे. इस बीच मौसम में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद पीएम ने सड़क के रास्ते राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाने का निर्णय किया. सड़क के रास्ते से पीएम मोदी के पहुंचने में करीब 2 घंटे का वक्त लगना था. पंजाब डीजीपी से सुरक्षा प्रबंधों की पुष्टि के बाद पीएम मोदी सड़क के रास्ते आगे बढ़े.

ये भी पढ़ें-PM Modi rallies cancelled : पीएम मोदी के रास्ते में आए प्रदर्शनकारी, फिरोजपुर रैली रद्द

राष्ट्रीय शहीद स्मारक से तकरीब 30 किलोमीटर पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला जब फ्लाईओवर पर पहुंचा तो यहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोक रखा था. इसी वजह से मोदी के काफिले को 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर इंतजार करना पड़ा. इसे पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इस चूक पर गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है. गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर बीजेपी हमलावर हो गई (Pm Modi Security Breach In Punjab) है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा कि प्रधानमंत्री को पंजाब में रैली करने से रोकना निंदनीय है. इस मामले के बाद पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का रूट गोपनीय होता है, लेकिन उसको डिस्कलोज किया गया. यह राज्य सरकार और पुलिस का फेलियर है. वे पंजाब सरकार बर्खास्त करने के लिए राष्ट्रपति से निवेदन करेंगे.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के अलावा बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा ने पंजाब सरकार की कड़ी आलोचना की है. नड्डा ने अपने बयान में कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने आगामी विधान सभा चुनाव में हार को लेकर डरी हुई है. इसी वजह से पंजाब सरकार ने प्रदेश में देश के पीएम मोदी के कार्यक्रमों को विफल करने के लिए हर मुमकिन कोशिश की. प्रधानमंत्री की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया. उन्होंने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार ने ऐसा करने में जरा सा भी संकोच नहीं हुआ कि देश के प्रधानमंत्री को सरदार भगत सिंह और अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि देनी थी. इसके अलावा, राज्य में प्रमुख विकास कार्यों की आधारशिला भी रखनी थी.

पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर बरसे मुख्यमंत्री खट्टर, मांगा पंजाब के सीएम का इस्तीफा

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर जाम में फंसा रहा काफिला : MHA

बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के बठिंडा जिले में पहुंचे थे. यहां से उन्हें हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था लेकिन खराब रोशनी और बारिश के चलते पीएम तकरीबन 20 मिनट तक इंतजार करते रहे. इस बीच मौसम में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद पीएम ने सड़क के रास्ते राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाने का निर्णय किया. सड़क के रास्ते से पीएम मोदी के पहुंचने में करीब 2 घंटे का वक्त लगना था. पंजाब डीजीपी से सुरक्षा प्रबंधों की पुष्टि के बाद पीएम मोदी सड़क के रास्ते आगे बढ़े.

ये भी पढ़ें-PM Modi rallies cancelled : पीएम मोदी के रास्ते में आए प्रदर्शनकारी, फिरोजपुर रैली रद्द

राष्ट्रीय शहीद स्मारक से तकरीब 30 किलोमीटर पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला जब फ्लाईओवर पर पहुंचा तो यहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोक रखा था. इसी वजह से मोदी के काफिले को 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर इंतजार करना पड़ा. इसे पीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इस चूक पर गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है. गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 5, 2022, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.