ETV Bharat / state

गरीबों को मुफ्त इलाज के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पोर्टल किया लॉन्च

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 10:10 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए पोर्टल लॉन्च (free treatment portal in Haryana) किया है. जिसके तहत हरियाणा में निजी अस्पतालों में भी गरीबों को रियायती दरों पर इलाज प्राप्त हो सकेगा.

manohar lal khattar
manohar lal khattar

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को राज्य गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए पोर्टल लॉन्च (free treatment portal in Haryana) किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों और जरूरतमंदों को दी जा रही सभी कल्याणकारी सेवाओं विशेष तौर पर चिकित्सा सेवाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

मुख्यमंत्री ने पोर्टल लॉन्च के दौरान कहा कि पहले गरीबों के लिए सुपर स्पेशलिस्ट निजी अस्पतालों से बेहतर चिकित्सा सेवायें प्राप्त करना संभव नहीं था. लेकिन अब राज्य सरकार के प्रयासों से निजी अस्पतालों में इलाज करवाना संभव हो पाया है. सीएम मनोहर लाल ने शुक्रवार को निजी अस्पतालों में गरीबों को मुफ्त इलाज प्रदान करने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है. ये अस्पताल अब बीपीएल या हरियाणा सरकार के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से संबंधित मरीजों का इलाज रियायती दरों पर करेंगे और इस पोर्टल के माध्यम से इसका रीयल टाइम डाटा रिकॉर्ड भी रखेंगे.

ये भी पढ़ें- PM की सुरक्षा में चूक का मामला: सीएम खट्टर का पंजाब के सीएम पर आरोप, बोले- 'ऑनलाइन कार्यक्रम से बार-बार जा रहे थे चन्नी, चेहरे पर थी बेचैनी'

बता दें कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा जिन निजी अस्पतालों को विभिन्न शहरी क्षेत्रों में जमीन आवंटित की गई है. उन निजी अस्पतालों में इस पोर्टल के माध्यम से गरीबों को रियायती दरों पर इलाज मुहैया कराया जायेगा. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने चिकित्सा सेवाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अस्पतालों के उच्च अधिकारियों को वास्तविक डाटा का रिकॉर्ड रखने और बिल व अन्य सहायक दस्तावेजों के साथ सभी आवश्यक विवरण पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को राज्य गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए पोर्टल लॉन्च (free treatment portal in Haryana) किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों और जरूरतमंदों को दी जा रही सभी कल्याणकारी सेवाओं विशेष तौर पर चिकित्सा सेवाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

मुख्यमंत्री ने पोर्टल लॉन्च के दौरान कहा कि पहले गरीबों के लिए सुपर स्पेशलिस्ट निजी अस्पतालों से बेहतर चिकित्सा सेवायें प्राप्त करना संभव नहीं था. लेकिन अब राज्य सरकार के प्रयासों से निजी अस्पतालों में इलाज करवाना संभव हो पाया है. सीएम मनोहर लाल ने शुक्रवार को निजी अस्पतालों में गरीबों को मुफ्त इलाज प्रदान करने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है. ये अस्पताल अब बीपीएल या हरियाणा सरकार के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से संबंधित मरीजों का इलाज रियायती दरों पर करेंगे और इस पोर्टल के माध्यम से इसका रीयल टाइम डाटा रिकॉर्ड भी रखेंगे.

ये भी पढ़ें- PM की सुरक्षा में चूक का मामला: सीएम खट्टर का पंजाब के सीएम पर आरोप, बोले- 'ऑनलाइन कार्यक्रम से बार-बार जा रहे थे चन्नी, चेहरे पर थी बेचैनी'

बता दें कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा जिन निजी अस्पतालों को विभिन्न शहरी क्षेत्रों में जमीन आवंटित की गई है. उन निजी अस्पतालों में इस पोर्टल के माध्यम से गरीबों को रियायती दरों पर इलाज मुहैया कराया जायेगा. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने चिकित्सा सेवाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ऐसे अस्पतालों के उच्च अधिकारियों को वास्तविक डाटा का रिकॉर्ड रखने और बिल व अन्य सहायक दस्तावेजों के साथ सभी आवश्यक विवरण पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिये हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.