चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को हाई पावर लैंड परचेज कमेटी की बैठक (High Power land purchase committee meeting) की. इस बैठक में सीएम मनोहरल लाल ने भू-मालिकों की सहमति से चीका सिटी से पटियाला रोड तक भूमि खरीद को मंजूरी (land purchase approval in Kaithal) दी. साथ ही प्रस्तावित परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए.
चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल ने HPLPC की बैठक की अध्यक्षता करते हुए 60.66 एकड की भूमि की खरीद को मंजूरी प्रदान की है. दरअसल सीएम ने कैथल में चीका सिटी से पटियाला रोड तक बाइपास निर्माण के लिए भू-मालिकों की सहमति से ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से भूमि की खरीद को मंजूरी (land purchase approval in Kaithal) दी है. बता दें कि इसकी लागत लगभग 28.51 करोड़ रुपये आएगी. मुख्मयमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित जिला उपायुक्तों के साथ एचपीएलपीसी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भू-मालिकों द्वारा उनकी सहमति से दी गई भूमि खरीदने के बाद प्रस्तावित परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए.
बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन राज्यमंत्री अनूप धानक भी मौजूद रहे. इसके अलावा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रस्तावित सरकारी परियोजनाओं के लिए अपनी जमीन देने पर सहमति जताने वाले भू-मालिकों ने भी बैठक में हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में नई कोरोना गाइडलाइन: 6 बजे के बाद 11 जिलों में बढ़ाई गई पाबंदी, मॉल से लेकर ऑटो चलाने तक के नए नियम लागू
मुख्यमंत्री ने चीका, बदसुई, हरिगढ़, किंगान, कलार माजरा, पीडल, तिताना गांवों के भू-मालिकों से बातचीत करते हुए कहा कि बाइपास के बनने से चीका के साथ-साथ आसपास के गांवों को भी काफी फायदा होगा और निश्चित रूप से जिले के समग्र विकास के साथ-साथ रोजगार, व्यवसाय जैसे कई अन्य अवसरों के द्वार भी खुलेंगे. इसके अलावा बैठक में फतेहाबाद के टोहाना में बस स्टैंड के निर्माण के संबंध में एक अन्य एजेंडे पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने उपायुक्त प्रदीप गोदारा को भू-मालिकों से वार्ता कर जल्द से जल्द परियोजना को अंतिम रूप देने के निर्देश भी दिए.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP