ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्राम संरक्षकों से किया संवाद, सौंपी कई बड़ी जिम्मेदारियां - CM Manohar Lal

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार दोपहर के समय अपने आवास से ऑडियो-कान्फ्रेंस के माध्यम से राज्यभर के हजारों ग्राम-संरक्षकों (village guardians) से संवाद किया. सीएम ने कहा कि अधिकारी गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को जल्दी हल करने में सहायता कर सकें

CM interacted with village guardians in Chandigarh
चंडीगढ़ में सीएम ने ग्राम संरक्षकों से किया संवाद
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 8:22 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ग्राम उत्थान के प्रति पूरी तरह से गंभीर हैं. सीएम जहां ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान ग्राम-स्तर पर ही करने के लिए प्रयासरत हैं वहीं सरकारी योजनाओं को उनके घर द्वार पर ही देने के लिए भी तैयार हैं. इसका सपष्ट उदाहरण आज उस वक्त देखने को मिला जब सीएम ग्राम संरक्षक संवाद कार्यक्रम (village guardians) के तहत ग्राम संरक्षकों से सीधा फोन-कॉल के माध्यम से रूबरू हो रहे थे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार दोपहर के समय अपने आवास से ऑडियो-कान्फ्रेंस के माध्यम से राज्यभर के हजारों ग्राम-संरक्षकों से संवाद स्थापित किया. हरियाणा पंचायत संरक्षक योजना-2021 के तहत प्रदेश के विभिन्न विभागों में सेवारत प्रथम-श्रेणी के अधिकारियों को ग्राम-संरक्षक के तौर पर नामित करके एक-एक गांव को गोद दिया गया था. अधिकारी गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को जल्दी हल करने में सहायता कर सकें.

मुख्यमंत्री ने ग्राम-संरक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने आवंटित गांव में 3 दिसंबर 2022 को जरुर पहुंचें और पंचायतीराज संस्थाओं के चुने गए प्रतिनिधियों को शपथ दिलवाएं. इसके अलावा वे 10 दिसंबर 2022 को चिरायु कार्ड के बनाने और आवंटन में भी सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि वे भविष्य में हर महीनें के प्रथम सप्ताह में ग्राम-संरक्षकों से संवाद किया करेंगे ताकि उनको निर्धारित किए गए कार्यों की फीडबैक ली जा सके.

मुख्यमंत्री ने ग्राम-संरक्षकों को समाज-सेवा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि वे गांव में जाकर सरपंच व अन्य मौजिज व्यक्तियों से मिलें. उनसे गांव की समस्याओं पर चर्चा करें. किसी भी समस्या को संबंधित विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करके हल करें. उन्होंने पिछली बार ग्राम सरंक्षक संवाद कार्यक्रम में अलॉट किए गए परिवार पहचान पत्रों की आय की जांच की. पार्क और व्यायामशाला का रखरखाव, शिवधाम योजना के तहत शमशान घाटों की देखभाल और आंगनवाड़ी के कार्यों की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें-मल्लिकार्जुन खड़गे के रावण वाले कमेंट पर विज का पलटवार, सुनिए क्या कहा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इन कार्यों में सहयोग लेने के लिए संबंधित गांव के ही युवाओं, सेवानिवृत कर्मचारियों और अधिकारियों की समिति बनाएं ताकि समाज-सेवा के कार्य में उनकी भागीदारी हो. मुख्यमंत्री ने ग्राम-संरक्षकों में सेवा-भावना का जोश भरते हुए कहा कि जब मन से कार्य करेंगे तभी अच्छा कार्य होगा. उन्होंने चार नए कार्य सौंपते हुए कहा कि इन सभी 8 कार्यों से ग्राम-संरक्षकों का भी मूल्यांकन होगा. सीएम मनोहर लाल ने 3 दिसंबर 2022 को सरपंचों और पंचों को गांव में पहुंचकर शपथ दिलवाने का जिम्मा सौंपा वहीं नए चिरायु कार्ड (viva card) का 10 दिसंबर को वितरण करवाने की भी जिम्मेदारी भी ग्राम संरक्षकों को सौंपी

ये भी पढ़ें- सीएम के साथ एमबीबीएस छात्रों की बैठक खत्म, बॉन्ड के दो साल किए कम

वहीं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को दिए गए टेबलेट के सदुपयोग की समीक्षा करने के साथ ही गांव में 25 अतिरिक्त परिवारों की आय का सत्यापन परिवार पहचान पत्र में करने भी कार्य ग्राम संरक्षकों को सौंपा है. ये सभी आठों कार्य दिसंबर माह के अंत तक हर हाल में पूरे करके अपनी रिपोर्ट www.intraharyana.gov.in पोर्टल पर डालेंगे.

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ग्राम उत्थान के प्रति पूरी तरह से गंभीर हैं. सीएम जहां ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान ग्राम-स्तर पर ही करने के लिए प्रयासरत हैं वहीं सरकारी योजनाओं को उनके घर द्वार पर ही देने के लिए भी तैयार हैं. इसका सपष्ट उदाहरण आज उस वक्त देखने को मिला जब सीएम ग्राम संरक्षक संवाद कार्यक्रम (village guardians) के तहत ग्राम संरक्षकों से सीधा फोन-कॉल के माध्यम से रूबरू हो रहे थे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार दोपहर के समय अपने आवास से ऑडियो-कान्फ्रेंस के माध्यम से राज्यभर के हजारों ग्राम-संरक्षकों से संवाद स्थापित किया. हरियाणा पंचायत संरक्षक योजना-2021 के तहत प्रदेश के विभिन्न विभागों में सेवारत प्रथम-श्रेणी के अधिकारियों को ग्राम-संरक्षक के तौर पर नामित करके एक-एक गांव को गोद दिया गया था. अधिकारी गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को जल्दी हल करने में सहायता कर सकें.

मुख्यमंत्री ने ग्राम-संरक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने आवंटित गांव में 3 दिसंबर 2022 को जरुर पहुंचें और पंचायतीराज संस्थाओं के चुने गए प्रतिनिधियों को शपथ दिलवाएं. इसके अलावा वे 10 दिसंबर 2022 को चिरायु कार्ड के बनाने और आवंटन में भी सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि वे भविष्य में हर महीनें के प्रथम सप्ताह में ग्राम-संरक्षकों से संवाद किया करेंगे ताकि उनको निर्धारित किए गए कार्यों की फीडबैक ली जा सके.

मुख्यमंत्री ने ग्राम-संरक्षकों को समाज-सेवा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि वे गांव में जाकर सरपंच व अन्य मौजिज व्यक्तियों से मिलें. उनसे गांव की समस्याओं पर चर्चा करें. किसी भी समस्या को संबंधित विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करके हल करें. उन्होंने पिछली बार ग्राम सरंक्षक संवाद कार्यक्रम में अलॉट किए गए परिवार पहचान पत्रों की आय की जांच की. पार्क और व्यायामशाला का रखरखाव, शिवधाम योजना के तहत शमशान घाटों की देखभाल और आंगनवाड़ी के कार्यों की समीक्षा की.

ये भी पढ़ें-मल्लिकार्जुन खड़गे के रावण वाले कमेंट पर विज का पलटवार, सुनिए क्या कहा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इन कार्यों में सहयोग लेने के लिए संबंधित गांव के ही युवाओं, सेवानिवृत कर्मचारियों और अधिकारियों की समिति बनाएं ताकि समाज-सेवा के कार्य में उनकी भागीदारी हो. मुख्यमंत्री ने ग्राम-संरक्षकों में सेवा-भावना का जोश भरते हुए कहा कि जब मन से कार्य करेंगे तभी अच्छा कार्य होगा. उन्होंने चार नए कार्य सौंपते हुए कहा कि इन सभी 8 कार्यों से ग्राम-संरक्षकों का भी मूल्यांकन होगा. सीएम मनोहर लाल ने 3 दिसंबर 2022 को सरपंचों और पंचों को गांव में पहुंचकर शपथ दिलवाने का जिम्मा सौंपा वहीं नए चिरायु कार्ड (viva card) का 10 दिसंबर को वितरण करवाने की भी जिम्मेदारी भी ग्राम संरक्षकों को सौंपी

ये भी पढ़ें- सीएम के साथ एमबीबीएस छात्रों की बैठक खत्म, बॉन्ड के दो साल किए कम

वहीं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों को दिए गए टेबलेट के सदुपयोग की समीक्षा करने के साथ ही गांव में 25 अतिरिक्त परिवारों की आय का सत्यापन परिवार पहचान पत्र में करने भी कार्य ग्राम संरक्षकों को सौंपा है. ये सभी आठों कार्य दिसंबर माह के अंत तक हर हाल में पूरे करके अपनी रिपोर्ट www.intraharyana.gov.in पोर्टल पर डालेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.