चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को हरियाणा के 12 जिले बाढ़ प्रभावित घोषित किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से पानी आया, उसका अनुमान नहीं था. 8 से 12 जुलाई के बीच हरियाणा में सामान्य रूप से 28.4 एमएम बारिश होती है, लेकिन इस बार 110 एमएम बारिश हुई है. चार जिलों में तो रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. इस साल हरियाणा में 8 से 10 फीसदी ज्यादा बारिश हुई. जिसकी वजह से हरियाणा के 1353 गांवों में पानी भर गया.
बचाव राहत कार्य जारी: सीएम ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम भेजी गई हैं. इसके अलावा 41 राहत शिविर लगाए गए हैं. जिनमें 6 हजार लोग पहुंचे हैं. 1600 लोग अभी भी इनमें रह रहे हैं, बाकी चले गए हैं. इन राहत शिविरों में 37 हजार लोगों का इलाज हुआ है. इसके अलावा पशुओं के लिए शिविर लगाए हैं. जिनमें 50 लाख पशुओं को बीमारी निरोधक टीके लगे हैं. फतेहाबाद और सिरसा जिला अभी भी बाढ़ से प्रभावित हैं.
करीब 500 करोड़ का नुकसान: सीएम ने कहा कि हरियाणा में बाढ़ की वजह से अभी तक 35 लोगों की मौत हुई है. बाढ़ से 125 मकान गिरे हैं और 600 के करीब मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है. सीएम ने कहा कि बाढ़ से 399 प्रोजेक्ट पर नुकसान हुआ है. जिसमें 90 करोड़ का खर्च ठीक करने में आएगा. 7 दिन में मरम्मत का काम शुरू होगा. सीएम ने कहा कि हरियाणा में बाढ़ से करीब 500 करोड़ के नुकसान का अनुमान है.
मनोहर लाल ने कहा कि बारिश और बाढ़ से हरियाणा में 3,369 खंभे क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसके अलावा 1477 ट्रांसफार्मर (डी.टी.) और अन्य बुनियादी ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है. इनकी मरम्मत के लिए लगभग 22.08 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. प्रदेश में 17 सरकारी पशु औषधालय और सरकारी पशु अस्पताल भवनों को नुकसान पहुंचा है. इनकी मरम्मत के लिए 1 करोड़ 24 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी.
-
हरियाणा में प्राकृतिक आपदा के दौरान जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, मैं उन परिवारों को 4 लाख रूपये प्रति व्यक्ति मुआवजा देने की घोषणा करता हूँ।
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
बाढ़ से प्रभावित सभी परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, इस कठिन समय में सरकार उनके साथ है। pic.twitter.com/ugG3xkUtUi
">हरियाणा में प्राकृतिक आपदा के दौरान जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, मैं उन परिवारों को 4 लाख रूपये प्रति व्यक्ति मुआवजा देने की घोषणा करता हूँ।
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 19, 2023
बाढ़ से प्रभावित सभी परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, इस कठिन समय में सरकार उनके साथ है। pic.twitter.com/ugG3xkUtUiहरियाणा में प्राकृतिक आपदा के दौरान जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, मैं उन परिवारों को 4 लाख रूपये प्रति व्यक्ति मुआवजा देने की घोषणा करता हूँ।
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 19, 2023
बाढ़ से प्रभावित सभी परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, इस कठिन समय में सरकार उनके साथ है। pic.twitter.com/ugG3xkUtUi
बाढ़ से प्रभावित लोगों को मुआवजा: मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ की वजह से अभी तक 35 लोगों की मौत हुई है. लिहाजा मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये प्रति व्यक्ति मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा अंगों की हानि के लिए भी मुआवजा दिया जाएगा. अगर दिव्यांगता 40 से 60 प्रतिशत है, तो प्रति व्यक्ति 74,000 रुपये, यदि दिव्यांगता 60 प्रतिशत से अधिक है, तो प्रति व्यक्ति 2 लाख 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा, दुधारू पशुओं के लिए भी फंड के प्रावधान अनुसार सहायता दी जाएगी.
-
आपदा की इस घड़ी में अपनों को खोने की भरपाई तो किसी कीमत पर नहीं की जा सकती...
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पर बाढ़ से प्रभावित हुए हर एक व्यक्ति की मदद और उनको हुए नुकसान की हरसंभव भरपाई जरूर की जाएगी।
">आपदा की इस घड़ी में अपनों को खोने की भरपाई तो किसी कीमत पर नहीं की जा सकती...
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 19, 2023
पर बाढ़ से प्रभावित हुए हर एक व्यक्ति की मदद और उनको हुए नुकसान की हरसंभव भरपाई जरूर की जाएगी।आपदा की इस घड़ी में अपनों को खोने की भरपाई तो किसी कीमत पर नहीं की जा सकती...
— Manohar Lal (@mlkhattar) July 19, 2023
पर बाढ़ से प्रभावित हुए हर एक व्यक्ति की मदद और उनको हुए नुकसान की हरसंभव भरपाई जरूर की जाएगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा को केंद्र से 281 करोड़ रुपये बाढ़ राहत पैकेज मिला है. जिसमें बाढ़ से खराब हुई 1142 सड़कों की मरम्मत के बजट रखा गया है. बाढ़ से खराब सड़कों के निर्माण के लिए 230 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं. इतना ही नहीं, सिंचाई और जल संसाधन विभाग द्वारा 399 संरचनाओं और लाइनिंग, बांधों और किनारों के कटाव की सूचना दी गई है, जिसकी मरम्मत पर 90 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
-
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने आपदा की वजह से इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सड़कें, पुल, पेयजल योजनाएं, बिजली आपूर्ति, बिजली के खम्भों में हुए नुकसान की मरम्मत के निर्देश दिए हैं।
— CMO Haryana (@cmohry) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
साथ ही व्यवस्थाओं की शीघ्र बहाली तथा जहाँ आवश्यक हो वहां नवनिर्माण के लिए सभी प्रशासनिक सचिवों को निर्देशित… pic.twitter.com/TcvFG4sWIW
">मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने आपदा की वजह से इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सड़कें, पुल, पेयजल योजनाएं, बिजली आपूर्ति, बिजली के खम्भों में हुए नुकसान की मरम्मत के निर्देश दिए हैं।
— CMO Haryana (@cmohry) July 19, 2023
साथ ही व्यवस्थाओं की शीघ्र बहाली तथा जहाँ आवश्यक हो वहां नवनिर्माण के लिए सभी प्रशासनिक सचिवों को निर्देशित… pic.twitter.com/TcvFG4sWIWमुख्यमंत्री श्री @mlkhattar ने आपदा की वजह से इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सड़कें, पुल, पेयजल योजनाएं, बिजली आपूर्ति, बिजली के खम्भों में हुए नुकसान की मरम्मत के निर्देश दिए हैं।
— CMO Haryana (@cmohry) July 19, 2023
साथ ही व्यवस्थाओं की शीघ्र बहाली तथा जहाँ आवश्यक हो वहां नवनिर्माण के लिए सभी प्रशासनिक सचिवों को निर्देशित… pic.twitter.com/TcvFG4sWIW
20 अगस्त तक खोला क्षतिपूर्ति पोर्टल: सीएम ने कहा कि बाढ़ से फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है. 18 हजार एकड़ फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. जिन किसानों की 100 प्रतिशत फसल बर्बाद हुई है. उन्हें 15 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा. जहां फिर से बुवाई होगी, वहां अलग मुआवजा दिया जाएगा. सीएम ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वो 31 जुलाई तक बाढ़ से खराब हुई फसलों ब्यौरा दें. उन्होंने कहा कि क्षतिपूर्ति पोर्टल 20 अगस्त खोला गया है.
-
मुख्यमंत्री ने की घोषणा, हरियाणा के बाढ़ पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा
— CMO Haryana (@cmohry) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये प्रति व्यक्ति दी जाएगी सहायता राशि pic.twitter.com/5FGRhyArcD
">मुख्यमंत्री ने की घोषणा, हरियाणा के बाढ़ पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा
— CMO Haryana (@cmohry) July 19, 2023
मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये प्रति व्यक्ति दी जाएगी सहायता राशि pic.twitter.com/5FGRhyArcDमुख्यमंत्री ने की घोषणा, हरियाणा के बाढ़ पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा
— CMO Haryana (@cmohry) July 19, 2023
मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये प्रति व्यक्ति दी जाएगी सहायता राशि pic.twitter.com/5FGRhyArcD
सीएम ने कहा कि 380 गांवों में से पानी निकलना शुरू कर दिया गया है. शहरों में 33 वार्ड सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 2878 मेडिकल कैंप लगाए गए हैं. सीएम ने कहा कि हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से 3.69 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. दिल्ली सरकार ने वक्त पर कदम नहीं उठाए. वक्त पर कदम उठाए जाते, तो हालात नहीं बिगड़ते. उन्होंने कहा कि बैराज से 23000 क्यूसेक पानी नहरों में छोड़ा जाता है.