ETV Bharat / state

वर्ल्ड कप 2019: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया, CM ने दी जीत की बधाई - क्रिकेट

विश्व कप 2019 के 14वें मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर वर्ल्ड कप 2019 की दूसरी जीत दर्ज की है. इस पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने भारतीय टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी है.

सीएम ने टीम को दी बधाई
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 8:54 AM IST

चंडीगढ़: ICC Cricket World Cup 2019 के 14वें मुकाबले में विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से मात दे दी है. इस मेच में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था.

भारत ने पहले खेलते हुए इस मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए. वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया महज 316 रन पर सिमट गई. इस मैच में धवन ने शतक, विराट और रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और एलेक्स कैरी ने भी अर्धशतक जड़ा.

  • Congratutions to #TeamIndia as they celebrate their 36 run victory over Australia in their second match of the 2019 ICC World Cup. Kudos for the outstanding performance and all the best for the matches ahead! #CWC19#INDvAUS pic.twitter.com/3yjdt6SGMx

    — Manohar Lal (@mlkhattar) June 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चंडीगढ़: ICC Cricket World Cup 2019 के 14वें मुकाबले में विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है. भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से मात दे दी है. इस मेच में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था.

भारत ने पहले खेलते हुए इस मैच में 5 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए. वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया महज 316 रन पर सिमट गई. इस मैच में धवन ने शतक, विराट और रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और एलेक्स कैरी ने भी अर्धशतक जड़ा.

  • Congratutions to #TeamIndia as they celebrate their 36 run victory over Australia in their second match of the 2019 ICC World Cup. Kudos for the outstanding performance and all the best for the matches ahead! #CWC19#INDvAUS pic.twitter.com/3yjdt6SGMx

    — Manohar Lal (@mlkhattar) June 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Mon 10 Jun, 2019
Subject: 10-06-19 _ MEWAT _ 3 dead _ factory _ fire _ nuh _ script & story 1 HY
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>



संवाददाता नूंह मेवात।  

स्टोरी :- दवाइयों में इस्तेमाल होने वाले पाउडर की फैक्ट्री में लगी आग जिसमें दो चीनी सहित एक भारतीय की मौत।

मेवात जिले के रोजका मेव इंडस्ट्री एरिया के प्लॉट नंबर 281 में पुस्लिम बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में काम करते समय ब्लास्ट हो गया जिसमें दो चीन के इंजीनियर वह एक फैक्ट्री में काम करने वाले भारतीय हेल्पर की मौत हो गई। 
vo----1
यह घटना उस समय घटित हुई जब जी जोआन व ज़हांग यांग नाम के दोनों इंजीनियर फैक्ट्री के ओवन की लीकेज को वेल्डिंग के द्वारा ठीक कर रहे थे उनके साथ एक हेल्पर विक्की भी उनके साथ काम कर रहा था तभी ओवन में भयंकर ब्लास्ट होता है। और वहां पर मौजूद तीनों फैक्ट्री के कर्मचारियों को आग अपनी आगोश में ले लेती है। इसके अलावा फैक्ट्री के दूसरी तरफ अन्य कर्मचारी भी काम कर रहे थे। वह इस धमाके को सुनकर बाहर की तरफ भाग गए सारी घटना की जानकारी पुलिस को दी गई ।
vo----2
जिसके बाद पुलिस विभाग ने फायर विभाग को सूचना दी सूचना मिलते ही फायर विभाग की चार गाड़ियां मौके पर आग को काबू पाने के लिए पहुंच गई ।आग इतनी भयानक थी कि आग पर काबू पाने के लिए फायर कर्मचारियों को 4 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी जिसके बाद आग पर काबू पाया गया और मृतक कर्मचारियों को फैक्ट्री से निकाला कर नूंह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया। 
vo-----3
आपको बता दें कि पुस्लिम बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में दवाइयों में उपयोग होने वाले पाउडर बनाने का काम किया जाता था। फायर विभाग के अधिकारी छतरु खान ने बताया कि जैसे ही इस आग की सूचना हमें मिली तुरंत फार्म विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को काबू पाने के काम में लग गई काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। 
vo----4
वही मौके पर पहुंचे डीएसपी इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इस घटना में कंपनी के तीन कर्मचारी की मौत हुई है तीनों को रेस्क्यू कर कर निकाल लिया गया है जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नूंह के शव गृह में रखवाया गया है। फैक्ट्री में मरने वाले कर्मचारी दो चीन से हैं और एक ढोला गांव से है। मृतकों के परिजनों को  सूचित कर दिया गया है  और आगे की जांच चल रही है की आग किन कारणों से लगी है। 
vo----5
वहीं मृतक के परिजन व पूर्व कर्मचारी ने बताया कि विक्की इस फैक्ट्री में पिछले कई सालों से काम कर रहा था मैं भी इस फैक्ट्री में काम करता था आज बहुत बड़ा हादसा हुआ है जिसमें हमारे परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई है।

बाइट :- इंद्रजीत सिंह डीएसपी हेड क्वार्टर।  

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.