चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह का 87 साल की उम्र में निधन (Former CM Virbhadra Singh Passes Away) हो गया. वीरभद्र सिंह के निधन से प्रदेश में शोक की लहर है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने भी वीरभद्र सिंह के निधन पर शोक (Haryana Cm Manohar Lal Condoles Virbhadra Singh) जताया है, उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के निधन को एक अपूरणीय क्षति बताई.
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह के निधन पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर लिखा कि, 'वरिष्ठ राजनेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और देवभूमि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह जी का निधन एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे. शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.
बता दें कि वीरभद्र सिंह की हालत सोमवार से बिगड़ गई थी. उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था. सांस लेने में तकलीफ की वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था.
ये पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के पूर्व CM वीरभद्र के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक
वीरभद्र सिंह नौ बार विधायक रहे थे. इसके साथ ही वह पांच बार सांसद भी चुने गए थे. उन्होंने छह बार सीएम के रूप में हिमाचल प्रदेश की बागडोर भी संभाली थी. वर्तमान में वह सोलन जिले के अरकी से विधायक थे.
ये पढ़ें- वीरभद्र सिंह के बिना सूनी हुई हिमाचल की राजनीति, राजनीतिक जीवन पर डालिए एक नजर...