चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री निवास पर हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के ई-पोर्टल को लॉन्च किया. इस पोर्टल के माध्यम से लोग अब प्रदेश की मंडियों में वाणिज्यिक स्थलों को ऑनलाइन बोली लगाकर खरीद सकेंगे.
मंडी में जमीन की अनलाइन खरीद
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक जे. गणेशन तथा सचिव अमृता सिवाच समेत विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे. इन वाणिज्य स्थलों की राज्य की 24 मंडियों में आगामी 3 सितंबर, 2019 से ऑनलाइन खुली बोली शुरू हो जाएगी, जिसका समय सुबह 10.00 बजे से सायं 3.00 बजे तक रहेगा.
ई-पोर्टल पर घर बैठे करें जमीन की बुकिंग
इस मौके पर हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक जे. गणेशन ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि बोर्ड के ई-पोर्टल https://hsamb.procure247.com/hsamb/ के लॉन्च होने से कोई भी व्यक्ति, जो प्रदेश की मंडियों में दुकान या बुथ-प्लॉटस ‘वाणिज्य स्थल’ को खरीदना चाहता है, वह पहले अपने आप को पोर्टल पर पंजीकृत करवाएगा, इसके बाद वह ऑनलाइन बोली में हिस्सा ले सकता है.
राज्य की 24 मंडियों में खरीद सकते हैं जगह
साथ ही उन्होंने बताया कि इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और काम में पारदर्शिता आएगी. राज्य की 24 मंडियों में आगामी 3 सितंबर, 2019 से ऑनलाइन खुली बोली शुरू कर दी जाएगी. लोग सुबह 10 बजे से लेकर शाम तीन बजे तक बोली लगाकर अपनी जगह सुनिश्चित कर सकते हैं.