ETV Bharat / state

हरियाणा के सबसे पावरफुल अधिकारी आरके खुल्लर को आइसोलेशन में रखा गया - मुख्यमंत्री के सचिव आइसोलेशन पर

खुल्लर पिछले 15 दिनों से यूएसए गए थे, वे आज ही वापस लौटे थे, विस्तार से पढ़ें-

chief secretory rk khullar of chief minister isolated in his house
आरके खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 12:07 AM IST

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव आरके खुल्लर को अपने घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है. बता दें कि हॉल ही में आरके खुल्लर यूएसए से लौटे हैं. खुल्लर 4 अप्रैल तक आइसोलेशन में रहेंगे.

बता दें कि हरियाणा प्रशासनिक विभाग में राजेश खुल्लर सबसे पावरफुल शख्स हैं. कुछ दिन पहले ही खुल्लर को प्रधान सचिव नियुक्त किया गया था. आर.के.खुल्लर को गृह, जेल, अपराधिक व प्रशासनिक मामले, वित्त विभाग आदि समेत 22 विभाग संभालने के लिए दिए गए हैं.

प्रशासन की तरफ से विदेश से आने वाले लोगों की सूची में 194 नंबर पर उनका नाम है. उन्हें चंडीगढ़ के 16 सेक्टर स्थित उनके सरकारी आवास पर आइसोलेशन में रहने को कहा गया है. खुल्लर पिछले 15 दिनों से यूएसए गए थे, वे आज ही वापस लौटे थे.

क्या होता है आइसोलेशन में जाना?

इसका मतलब खुद को लोगों से दूर रखने के लिए अलग कर लेना. ये संक्रमण से खुद को और अपने आस पास के लोगों को बचाने के लिए उठाया जाता है. आइसोलेशन का मतलब है कि अगर आप स्वस्थ भी हैं, तो बाहर जाना या मिलना-जुलना कम करने के लिए खुद को एक एक कमरे, फ्लैट में सीमित रखना.

ये भी पढ़ें- जनता कर्फ्यू : 22 मार्च को 2400 पैसेंजर और 1300 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव आरके खुल्लर को अपने घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है. बता दें कि हॉल ही में आरके खुल्लर यूएसए से लौटे हैं. खुल्लर 4 अप्रैल तक आइसोलेशन में रहेंगे.

बता दें कि हरियाणा प्रशासनिक विभाग में राजेश खुल्लर सबसे पावरफुल शख्स हैं. कुछ दिन पहले ही खुल्लर को प्रधान सचिव नियुक्त किया गया था. आर.के.खुल्लर को गृह, जेल, अपराधिक व प्रशासनिक मामले, वित्त विभाग आदि समेत 22 विभाग संभालने के लिए दिए गए हैं.

प्रशासन की तरफ से विदेश से आने वाले लोगों की सूची में 194 नंबर पर उनका नाम है. उन्हें चंडीगढ़ के 16 सेक्टर स्थित उनके सरकारी आवास पर आइसोलेशन में रहने को कहा गया है. खुल्लर पिछले 15 दिनों से यूएसए गए थे, वे आज ही वापस लौटे थे.

क्या होता है आइसोलेशन में जाना?

इसका मतलब खुद को लोगों से दूर रखने के लिए अलग कर लेना. ये संक्रमण से खुद को और अपने आस पास के लोगों को बचाने के लिए उठाया जाता है. आइसोलेशन का मतलब है कि अगर आप स्वस्थ भी हैं, तो बाहर जाना या मिलना-जुलना कम करने के लिए खुद को एक एक कमरे, फ्लैट में सीमित रखना.

ये भी पढ़ें- जनता कर्फ्यू : 22 मार्च को 2400 पैसेंजर और 1300 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.