चंडीगढ़: हरियाणा में राज्यसभा चुनाव (rajya sabha election in haryana) की दो सीट के लिए कुल 90 विधायकों में से 89 ने वोट डाला. निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने किसी भी उम्मीदवार को वोट ना देने का फैसला किया है. वोटिंग का समय शाम चार बजे तक है, इसलिए बलराज कुंडू को मनाने के लिए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ और गृह मंत्री अनिल विज उसके फ्लैट पर पहुंचे है. खबर है कि बलराज कुंडू को मनाने की कोशिश की जा रही है.
बता दें कि निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू (independent mla balraj kundu) ने किसी भी उम्मीदवार को नहीं किया वोट, बिना वोट दिए विधानसभा से वापस निकले. बलराल कुंडू ने कहा कि जिस बीजेपी-जेजेपी ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है. ऐसे उम्मीदवार को मैं अपना वोट नहीं दे सकता. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने प्रदेश को लूटने का काम किया हो. ऐसे लोगों (बीजेपी-जेजेपी) के उम्मीदवार को बलराज कुंडू वोट (balraj kundu not field vote in rajya sabha elections) नहीं देगा.
कांग्रेस उम्मीदार को वोट के सवाल पर बलराज कुंडू ने कहा कि कांग्रेस हाई कमान ने ढाई करोड़ हरियणा प्रदेश के वासियों के साथ धोखा देने का काम किया है. हाई कमान को हरियाणा के लिए एक भी योग्य और काबिल उम्मीदवार प्रदेश से नहीं मिला. जिसको वो टिकट दे सकें. कांग्रेस हाईकमान अगर किसी किसान को वोट देती को बलराज कुंडू की पहली वोट कांग्रेस को पड़ती. अगर कांग्रेस कुमारी सैलजा को राज्यसभा पद का उम्मीदवार बनाती तो मैं उन्हें वोट देने की सोचता.
शाम चार बजे तक राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग प्रक्रिया जारी रहेगी. लिहाजा चुनाव अधिकारी बलराज कुंडू की वोट का इंतजार करेंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी संभावना जताई है कि शाम चार बजे तक विधायक बलराज कुंडू वोट डाल देंगे. इसके साथ ही सीएम ने दावा (manohar lal on rajya sabha elections) किया कि जिस तरह का वातावरण है. उससे लगता है कि बीजेपी और निर्दलीय उम्मीदवार ही जीतेंगे. कांग्रेस के उम्मीदवार को हार का मूंह देखना पड़ेगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP