चंडीगढ़: हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष रणवीर समैण और अन्य कमेटी के सदस्य सीएम मनोहर लाल के साथ बैठक के लिए हरियाणा निवास पहुंचे थे. लेकिन सीएम हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ उनकी बातचीत नहीं हो पाई. बैठक से पहले सीएम अपने गृहजिले करनाल के लिए निकल गये. बताया जा रहा है कि दोपहर बाद मुख्यमंत्री से मिलने का समय सरपंचों को मिल सकता है.
गुरुवार को सीएम के साथ हुई दो दौर की बैठक के बाद भी कोई सहमति नहीं बन पाई थी. सरपंच एसोसिएशन ई टेंडरिंग समेत अपनी 16 मांगे पूरी करने पर अड़ा है. इसी मुद्दे पर आज फिर बैठक होनी थी. इससे पहले गुरुवार की रात तक सरपंचों और सीएम मनोहर लाल के साथ दो राउंड करीब 5 घंटे बातचीत हुई. सीएम मनोहर लाल ने बैठक के बाद ये कहा कि ज्यादातर मुद्दों पर सहमति बन गई है जबकि सरपंच प्रतिनिधियों ने इसे सिरे से नकार दिया.
सरपंचों ने कहा कि हमारी सभी प्रमुख मांगों पर अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है. सरपंच एसोसिएशन ने आज 12 बजे तक का समय सरकार को दिया था. सरपंचों ने चेतावनी दी कि अगर आज उनकी मागें नहीं माना जाती तो वो विरोध जारी रखेंगे और आगे की रणनीति बनायेंगे.
दरअसल हरियाणा में ई टेंडरिंग का मामला सरकार के लिए मुश्किल बन गया है. ग्राम पंचायतों में 2 लाख से ज्यादा के काम के लिए सरकार ने टेंडर निकालने का नियम बनाया है. इसका मतलब ये हुआ कि सरपंच केवल 2 लाख रुपये तक का काम ही खुद के स्तर पर करा सकेंगे. उसके ऊपर के काम ठेकेदार और अधिकारी के जरिए होगा. सरपंच इसी का विरोध कर रहे हैं. पहले सरपंचों के अंडर में 20 लाख रुपये तक का विकास कार्य होता था. ई टेंडरिंग के अलावा सरपंचों की और 15 मांगें भी हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में ई टेंडरिंग: मैराथन बैठक के बाद भी सरपंचों और सीएम में नहीं बनी सहमति, सरकार को आज 12 बजे तक का अल्टीमेटम