ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार पर कोरोना अटैक! कैसे चलेगा विधानसभा का मानसून सत्र?

author img

By

Published : Aug 24, 2020, 10:56 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 6:35 AM IST

26-27 अगस्त को सत्र चला तो स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब मानसून सत्र में विधानसभा की कार्रवाई डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा चलाते नजर आएंगे, लेकिन हो सकता है कि संक्रमण ज्यादा बढ़ने की आशंका से इस बार सत्र की तारीख टल जाए या रद्द करने का फैसला ले लिया जाए.

chief minister haryana manohar lal and many legislator including vidhan sabha speaker found corona positive
हरियाणा सरकार पर कोरोना अटैक!

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना का प्रकोप इस कदर बढ़ चुका है कि इसके कहर से मंत्री और विधायक भी नहीं बच सके. खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना संक्रमित हो गए. अभी स्थिति ये है कि कई विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं या सस्पेक्ट हैं. ऐसे में कई विधायकों ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को क्‍वारंटाइन कर लिया है. ऐसे में हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र पर संकट के बादल छाने लगे हैं.

सोमवार को सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी कोरोन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे बाद ट्वीटर और सोशल मीडिया साइट्स पर उनके लिए शुभकामनाओं का संदेशों की भरमार लग गई. आशंका जताई जा रही है कि सीएम मनोहर लाल पहले से ही संक्रमित केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं. खट्टर और शेखावत सतलुज-यमुना लिंक नहर को लेकर हुई बैठक में शामिल हुए थे. जिसके बाद मनोहर लाल खट्टर ने खुद को कॉरंटीन कर लिया था.

कैसे चलेगा विधानसभा का मानसून सत्र? देखिए वीडियो

MLA हॉस्टल के कर्मचारी मिले संक्रमित

चंडीगढ़ के सेक्‍टर तीन स्थित एमएलए हॉस्टल तीन कर्मियों स्वीपर मनोज कुमार, तंदूर पर काम करने वाला विजेंद्र कुमार और रूम अटेंडेंट प्रकाश चंद्र सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. एमएलए हॉस्टल के इन कर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद हरियाणा के सभी विधायकों में हलचल मच गई.

कोरोना जांच में कई विधायक पाए गए संक्रमित

26-27 अगस्त को हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री की सलाह पर स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने हरियाणा विधानसभा कॉम्पलेक्स में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को कोरोना रिपोर्ट का निगेटिव सर्टिफिकेट दिखाने को कहा था. इस आदेश के बाद प्रदेश के सभी विधायक और मंत्रियों ने कोरोना टेस्ट करवाया. इस कोरोना जांच में हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के साथ-साथ इंद्री से विधायक राम कुमार कश्यप, अंबाला सिटी विधायक असीम गोयल भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

कैसे चलेगा सत्र?

नए नियम के अनुसार विधानसभा के मानसून सत्र में जो विधायक कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाएंगे. वही सदन में प्रवेश कर पाएंगे. वहीं 26-27 अगस्त को सत्र चला तो स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब मानसून सत्र में विधानसभा की कार्रवाई डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा चलाते नजर आएंगे, लेकिन सीएम और बाकी विधायकों के भी कोरोना संक्रमित होने के बाद इस बार मानसून सत्र की तारीख बदलने, या टलने से भी ना नहीं किया जा सकता है.

पहले भी संक्रमित मिले विधायक

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, फरीदाबाद से विधायक सीमा त्रिखा और राजेश नागर, पृथला से निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत, झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल, पलवल से विधायक दीपक मंगला की कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई. वहीं विधायक नीरज शर्मा और नरेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट का इंतजार है.

ये भी पढ़ें- अनलॉक के बाद खौफ के बीच शुरू हुए उद्योग धंधे, जानिए कितनी सुधरी हालत

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना का प्रकोप इस कदर बढ़ चुका है कि इसके कहर से मंत्री और विधायक भी नहीं बच सके. खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना संक्रमित हो गए. अभी स्थिति ये है कि कई विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं या सस्पेक्ट हैं. ऐसे में कई विधायकों ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को क्‍वारंटाइन कर लिया है. ऐसे में हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र पर संकट के बादल छाने लगे हैं.

सोमवार को सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी कोरोन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे बाद ट्वीटर और सोशल मीडिया साइट्स पर उनके लिए शुभकामनाओं का संदेशों की भरमार लग गई. आशंका जताई जा रही है कि सीएम मनोहर लाल पहले से ही संक्रमित केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं. खट्टर और शेखावत सतलुज-यमुना लिंक नहर को लेकर हुई बैठक में शामिल हुए थे. जिसके बाद मनोहर लाल खट्टर ने खुद को कॉरंटीन कर लिया था.

कैसे चलेगा विधानसभा का मानसून सत्र? देखिए वीडियो

MLA हॉस्टल के कर्मचारी मिले संक्रमित

चंडीगढ़ के सेक्‍टर तीन स्थित एमएलए हॉस्टल तीन कर्मियों स्वीपर मनोज कुमार, तंदूर पर काम करने वाला विजेंद्र कुमार और रूम अटेंडेंट प्रकाश चंद्र सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. एमएलए हॉस्टल के इन कर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद हरियाणा के सभी विधायकों में हलचल मच गई.

कोरोना जांच में कई विधायक पाए गए संक्रमित

26-27 अगस्त को हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री की सलाह पर स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने हरियाणा विधानसभा कॉम्पलेक्स में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को कोरोना रिपोर्ट का निगेटिव सर्टिफिकेट दिखाने को कहा था. इस आदेश के बाद प्रदेश के सभी विधायक और मंत्रियों ने कोरोना टेस्ट करवाया. इस कोरोना जांच में हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के साथ-साथ इंद्री से विधायक राम कुमार कश्यप, अंबाला सिटी विधायक असीम गोयल भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

कैसे चलेगा सत्र?

नए नियम के अनुसार विधानसभा के मानसून सत्र में जो विधायक कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लाएंगे. वही सदन में प्रवेश कर पाएंगे. वहीं 26-27 अगस्त को सत्र चला तो स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब मानसून सत्र में विधानसभा की कार्रवाई डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा चलाते नजर आएंगे, लेकिन सीएम और बाकी विधायकों के भी कोरोना संक्रमित होने के बाद इस बार मानसून सत्र की तारीख बदलने, या टलने से भी ना नहीं किया जा सकता है.

पहले भी संक्रमित मिले विधायक

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज, फरीदाबाद से विधायक सीमा त्रिखा और राजेश नागर, पृथला से निर्दलीय विधायक नयनपाल रावत, झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल, पलवल से विधायक दीपक मंगला की कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई. वहीं विधायक नीरज शर्मा और नरेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट का इंतजार है.

ये भी पढ़ें- अनलॉक के बाद खौफ के बीच शुरू हुए उद्योग धंधे, जानिए कितनी सुधरी हालत

Last Updated : Aug 25, 2020, 6:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.