चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव सफल बनाने के लिए चुनाव आयोग पूरी कोशिश में है. प्रदेश में मतदाताओं में जागरुकता अभियान से लेकर दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा तक के लिए चुनाव आयोग प्रदेश में कई तरह की तैयारी कर रहा है. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विभाग की नई वेबसाइट को लॉन्च किया.
ये है नई वेबसाइट
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बुधवार को चण्डीगढ़ में विभाग की नई वेबसाइट www.ceoharyana.gov.in को लॉन्च किया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह वेबसाइट मतदाताओं एवं इसका प्रयोग करने वाले सभी यूजर्स के लिए सहायक सिद्ध होगी.
मतदाताओं की सुविधा के लिए है नई वेबसाइट
इस पर हरियाणा के मतदाताओं एवं चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकेगी. इसमें चुनाव संबंधी नवीनतम जानकारी, उम्मीदवारों के शपथ पत्र, मतदान केन्द्र, बूथ लेवल अधिकारियों की जानकारी, मतदाता सूची तथा अन्य आवश्यक जानकारी उपलब्ध रहेगी.
चुनाव से जुड़ी सारी जानकारी होगी उपलब्ध
उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर को होने वाले चुनाव और 24 अक्टूबर को होने वाली वोटों की गिनती का पूरा विवरण इस वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. इस वेबसाइट पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बनाए गए वीडियो और ऑडियो क्लीप भी डाली गई है.
इसकी सहायता से मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस वेबसाइट पर मिलने वाली जानकारी मतदाताओं की उम्मीदों पर खरा उतरेगी.
ये भी जाने- कांग्रेस विधायक ललित नागर के पीए पर छापे, बीजेपी पर बदले की भावना से काम करने का आरोप