ETV Bharat / state

MC बजट को लेकर सदन में हंगामा, पार्षद ने बैठक से किया वॉक आउट - सदन में हंगामा

नए साल के वित्त वर्ष के लिए बजट पारित करने के लिए निगम में बुलाई गई विशेष सदन की बैठक में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. हालांकि इसी हंगामे क बीच शहर के विकास कार्यों के बजट को निगम में पारित भी किया गया.

एमएसी बजट को लेकर बैठक
author img

By

Published : Feb 14, 2019, 10:12 PM IST

चंडीगढ़ः नए साल के वित्त वर्ष के लिए बजट पारित करने के लिए निगम में बुलाई गई विशेष सदन की बैठक में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. हालांकि इसी हंगामे क बीच शहर के विकास कार्यों के बजट को निगम में पारित भी किया गया.

पार्षद ने बैठक से किया वॉक आउट
इस महीने के दूसरे सप्ताह में बजट के लिए बुलाई गई विशेष बैठक मेयर राजेश कुमार कालिया के लिए मुसीबत बन गई. पार्षद सतीश कैंथ ने नियमों और एक्ट का हवाला देते हुए साथी पार्षद दिलीप शर्मा के साथ बैठक से वॉक आउट कर दिया. हालांकि इसी हंगामे के बीच शहर के विकास कार्यो के बजट को निगम में पारित किया गया.

MC budget haryana meeting
एमएसी बजट को लेकर बैठक
undefined

पारित बजट में ये हैं शामिलः
गुरुनानक नानक देव के प्रकाश पर्व को लेकर भी निगम ने 2 करोड़ रुपए पारित किए हैं और इसके साथ ही निगम ने पार्षदों को अब हर साल मिलने वाले वॉर्ड डेवलपमेंट फंड भी बढ़ाकर 40 लाख से 50 लाख कर दिया है. साथ ही निगम ने प्रशासन से 13 गांव की मूलभूत सुविधाओं के लिए भी मांग की है.

एमएसी बजट को लेकर बैठक

undefined

बता दें पिछले दिनों हुई वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक में इसे पहले ही पास कर दिया गया था. वित्त एवं अनुबंध समिति ने 1260 करोड़ रुपए का बजट पास किया था. इस बजट में कोई नया टैक्स नहीं लाया गया है.

चंडीगढ़ः नए साल के वित्त वर्ष के लिए बजट पारित करने के लिए निगम में बुलाई गई विशेष सदन की बैठक में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. हालांकि इसी हंगामे क बीच शहर के विकास कार्यों के बजट को निगम में पारित भी किया गया.

पार्षद ने बैठक से किया वॉक आउट
इस महीने के दूसरे सप्ताह में बजट के लिए बुलाई गई विशेष बैठक मेयर राजेश कुमार कालिया के लिए मुसीबत बन गई. पार्षद सतीश कैंथ ने नियमों और एक्ट का हवाला देते हुए साथी पार्षद दिलीप शर्मा के साथ बैठक से वॉक आउट कर दिया. हालांकि इसी हंगामे के बीच शहर के विकास कार्यो के बजट को निगम में पारित किया गया.

MC budget haryana meeting
एमएसी बजट को लेकर बैठक
undefined

पारित बजट में ये हैं शामिलः
गुरुनानक नानक देव के प्रकाश पर्व को लेकर भी निगम ने 2 करोड़ रुपए पारित किए हैं और इसके साथ ही निगम ने पार्षदों को अब हर साल मिलने वाले वॉर्ड डेवलपमेंट फंड भी बढ़ाकर 40 लाख से 50 लाख कर दिया है. साथ ही निगम ने प्रशासन से 13 गांव की मूलभूत सुविधाओं के लिए भी मांग की है.

एमएसी बजट को लेकर बैठक

undefined

बता दें पिछले दिनों हुई वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक में इसे पहले ही पास कर दिया गया था. वित्त एवं अनुबंध समिति ने 1260 करोड़ रुपए का बजट पास किया था. इस बजट में कोई नया टैक्स नहीं लाया गया है.
14FEB_CHD_MC_BUDGET_SHOTS_BYTE



नए साल के वित्त वर्ष के लिए बजत पारित करने की दिशा में निगम में बुलाई गई विशेष सदन की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। इस महीने के दूसरे सप्ताह में बजट के लिए बुलाई गई विशेष बैठक मेयर राजेश कुमार कालिया के लिए मुसीबत बन गई। मेयर विरोधी बागी पार्षद सतीश कैंथ ने नियमों और एक्ट का हवाला देते हुए साथी पार्षद दिलीप शर्मा के साथ बैठक से वॉक आउट कर दिया। निगम सदन से वॉक आउट करने से पहले पार्षद कैंथ ने अधिकारियों को एक्ट •ाी याद दिलाने की कोशिश की। इस विस्हाहय पौर ने कहा कि वह इस विषय पर वह कुछ नही कहना चाहते।

इसी हंगामे के बीच शहर के विकास कार्यो के बजट को निगम में पारित किया गया। पिछले दिनों हुई वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक में इसे पहले ही पास कर दिया गया था...  वित्त एवं अनुबंध समिति ने 1260 करोड़ रुपए का बजट पास किया था। इस बजट में कोई नया टैक्स नहीं लाया गया है। 

 गुरुनानक नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर भी निगम ने 2 करोड रुपए पारित किए हैं और इसके साथ ही निगम ने पार्षदों को अब हर साल मिलने वाले वार्ड डेवलपमेंट फंड भी बढ़ा दिया है... 40 लाख की जगह 50 लाख कर दिया गया है। साथ ही निगम ने प्रशासन से 13 गांव की मूलभूत सुविधाओं के लिए भी प्रशासन से मांग की... 

बाइट : मेयर राजेश कालिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.