चंडीगढ़: बुधवार को चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने चंडीगढ़ नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि चंडीगढ़ शहर को बीजेपी ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. आज चंडीगढ़ नगर निगम के पास अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के पैसे भी नहीं बचे हैं.
यूथ कांग्रेस की नेशनल कोऑर्डिनेटर प्रीति केसरी ने कहा चंडीगढ़ नगर निगम और बीजेपी ने नगर निगम को कंगाल कर दिया है. शहर में विकास कार्य करवाना तो दूर बल्कि नगर निगम के पास अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के पैसे नहीं बचे हैं.
अब नगर निगम टैक्स लगाकर और पानी के बिल बढ़ाकर लोगों पर आर्थिक बोझ डाल रहा है, जो सरासर गलत है. बीजेपी नेताओं की गलतियों को चंडीगढ़ के लोग भुगत रहे हैं. हाल ही में नगर निगम ने पानी के बिल में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी, जो अन्याय है. उन्होंने कहा कि लोगों के काम धंधे बंद हो चुके हैं. बहुत से लोगों के पास नौकरी नहीं है. ऐसे में अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है. दूसरी ओर नगर निगम उन पर गलत तरीके से टैक्स लगाकर उन्हें बोझ में दबा रहा है.
चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस के सदस्य दमनप्रीत सिंह ने कहा कि जब तक नगर निगम की बागडोर कांग्रेस के हाथों में थी. तब तक नगर निगम के पास कभी भी पैसे की कमी नहीं हुई. पूर्व सांसद पवन बंसल चंडीगढ़ के लिए केंद्र से पैसा लाकर विकास कार्य करवाए, लेकिन बीजेपी ने चंडीगढ़ नगर निगम को कंगाल कर दिया है. चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर अपने घर में बैठी हुई हैं. उन्हें चंडीगढ़ की कोई फिक्र नहीं है. वो चंडीगढ़ के लिए केंद्र से एक रुपया भी मंगाने में सफल नहीं हो पाई हैं.
ये भी पढ़ें: किसानों के हित में हैं मोदी सरकार के फैसले, संसद में हो रही है बहस : नड्डा