चंडीगढ़: बुधवार शाम चंडीगढ़ के सेक्टर 7 स्थित एक शोरूम में अचानक आग (chandigarh showroom fire) लग गई, जिससे पूरा शोरूम जलकर राख हो गया. शोरूम में मरम्मत का काम चल रहा था. बता दें कि शोरूम की 25 जुलाई को ओपनिंग होनी थी.
बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से शोरूम में आगी थी, जिसके बाद शोरूम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. शोरूम की 25 जुलाई को ओपनिंग होनी थी.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: LED बल्ब फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लेंटर गिरा और दीवारों में आई दरार
आग लगने के बाद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. फायर ब्रिगेड कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग लगने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि आग से करीब 1 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: शख्स ने खुद को लगाई आग, मायके गई पत्नी को मैसेज कर बताई मरने की ये वजह