ETV Bharat / state

रियल एस्टेट सेक्टर को बजट 2021 से हैं काफी उम्मीदें, राहत पैकेज देने की मांग

author img

By

Published : Jan 28, 2021, 12:23 PM IST

कोरोना संकट से रियल एस्टेट सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ऐसे में इस सेक्टर को बजट 2021 से कई उम्मीदें हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े लोगों को इस बजट से किस तरह की उम्मीदें हैं.

budget 2021 real estate sector
रियल एस्टेट को बजट 2021 से काफी उम्मीदें

चंडीगढ़: 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. देश के हर वर्ग को इस बार के बजट से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि कोरोना और लॉकडाउन के बाद हर क्षेत्र मंदी की मार झेल रहा है. यही वजह है कि हर वर्ग के लोग इस बजट से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं.

वैसे तो कोरोना का असर हर क्षेत्र पर पड़ा है, जिसमें रियल एस्टेट सेक्टर भी आता है. लॉकडाउन और कोरोना वायरस की वजह से रियल एस्टेट सेक्टर को भी मंदी के दौर से गुजरना पड़ा है. इसका असर न सिर्फ रियल एस्टेट बल्कि इससे जुड़े 200 से ज्यादा सेक्टर पर हुआ है.

रियल एस्टेट को बजट 2021 से हैं काफी उम्मीदें

प्रॉपर्टी बाजार और इससे जुड़े सेक्टर में सुस्ती का असर देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार बाजार पर हुआ है. इस संकट से उबारने के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बड़े कदम उठाने होंगे. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े लोगों को इस बजट से किस तरह की उम्मीदें हैं.

chandigarh-real-estate-sector-expectations
रियल एस्टेट सेक्टर को बजट 2021 से हैं काफी उम्मीदें

'घरों की रजिस्ट्री में कटौती की जाए'

जीबीपी ग्रुप के सेल्स एंड मार्केटिंग के डायरेक्टर अनुपम गुप्ता ने कहा कि रियल एस्टेट देश के सबसे बड़े सेक्टर्स में से एक है. रियल एस्टेट ने लाखों लोगों को रोजगार दिया है, लेकिन कोविड के बाद रियल एस्टेट सेक्टर की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई है. अगर सरकार रियल एस्टेट सेक्टर को कुछ राहत प्रदान करें तो ये सेक्टर फिर से रफ्तार पकड़ सकता है. जैसे सरकार को घरों की रजिस्ट्री में कटौती करनी चाहिए.

'रॉ मटेरियल पर जीएसटी की दर कम होनी चाहिए'

टीडीआई इंफ्राटेक के वाइस प्रेसिडेंट विमल मोंगा ने कहा कि सरकार को रियल एस्टेट सेक्टर में इस्तेमाल होने वाले रॉ मटेरियल पर जीएसटी की दरों को कम करना चाहिए, ताकि रॉ मटेरियल पर आने वाले खर्च को कम किया जा सके. स्टैंप ड्यूटी की दरों में कटौती करनी चाहिए.

इसके अलावा होम लोन लेने वालों के लिए सेक्शन 80सी के तहत मिलने वाली छूट को बढ़ाया जाना चाहिए. सरकार इस तरह के कदम उठाती है तो रियल एस्टेट सेक्टर को एक अच्छा उछाल मिल सकता है.

ये भी पढ़िए: ये हैं हरियाणा के संतलाल जो सर्दी में सोते हैं बर्फ पर और गर्मी में इन्हें चाहिए 5 रजाई

चंडीगढ़: 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. देश के हर वर्ग को इस बार के बजट से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि कोरोना और लॉकडाउन के बाद हर क्षेत्र मंदी की मार झेल रहा है. यही वजह है कि हर वर्ग के लोग इस बजट से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं.

वैसे तो कोरोना का असर हर क्षेत्र पर पड़ा है, जिसमें रियल एस्टेट सेक्टर भी आता है. लॉकडाउन और कोरोना वायरस की वजह से रियल एस्टेट सेक्टर को भी मंदी के दौर से गुजरना पड़ा है. इसका असर न सिर्फ रियल एस्टेट बल्कि इससे जुड़े 200 से ज्यादा सेक्टर पर हुआ है.

रियल एस्टेट को बजट 2021 से हैं काफी उम्मीदें

प्रॉपर्टी बाजार और इससे जुड़े सेक्टर में सुस्ती का असर देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार बाजार पर हुआ है. इस संकट से उबारने के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बड़े कदम उठाने होंगे. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े लोगों को इस बजट से किस तरह की उम्मीदें हैं.

chandigarh-real-estate-sector-expectations
रियल एस्टेट सेक्टर को बजट 2021 से हैं काफी उम्मीदें

'घरों की रजिस्ट्री में कटौती की जाए'

जीबीपी ग्रुप के सेल्स एंड मार्केटिंग के डायरेक्टर अनुपम गुप्ता ने कहा कि रियल एस्टेट देश के सबसे बड़े सेक्टर्स में से एक है. रियल एस्टेट ने लाखों लोगों को रोजगार दिया है, लेकिन कोविड के बाद रियल एस्टेट सेक्टर की रफ्तार काफी धीमी पड़ गई है. अगर सरकार रियल एस्टेट सेक्टर को कुछ राहत प्रदान करें तो ये सेक्टर फिर से रफ्तार पकड़ सकता है. जैसे सरकार को घरों की रजिस्ट्री में कटौती करनी चाहिए.

'रॉ मटेरियल पर जीएसटी की दर कम होनी चाहिए'

टीडीआई इंफ्राटेक के वाइस प्रेसिडेंट विमल मोंगा ने कहा कि सरकार को रियल एस्टेट सेक्टर में इस्तेमाल होने वाले रॉ मटेरियल पर जीएसटी की दरों को कम करना चाहिए, ताकि रॉ मटेरियल पर आने वाले खर्च को कम किया जा सके. स्टैंप ड्यूटी की दरों में कटौती करनी चाहिए.

इसके अलावा होम लोन लेने वालों के लिए सेक्शन 80सी के तहत मिलने वाली छूट को बढ़ाया जाना चाहिए. सरकार इस तरह के कदम उठाती है तो रियल एस्टेट सेक्टर को एक अच्छा उछाल मिल सकता है.

ये भी पढ़िए: ये हैं हरियाणा के संतलाल जो सर्दी में सोते हैं बर्फ पर और गर्मी में इन्हें चाहिए 5 रजाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.