चंडीगढ़: नए साल के जश्न के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए यूटी पुलिस रात भर मुस्तैद रही. इसके बावजूद लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आए. यातायात पुलिस ने गुरुवार रात 282 वाहनों के चालान किए. इसमें सबसे ज्यादा चालान जेब्रा क्रॉसिंग को पार करने के रहे. वहीं, पुलिस को एक भी ऐसा वाहन चालक नहीं मिला, जो नशे की धुत में वाहन चला रहा हो. हालांकि पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार नए जश्न के मौके पर लगभग 50 फीसदी कम चालान हुए हैं.
31 दिसंबर की शाम से लेकर देर रात करीब 1 बजे तक शहर के अलग-अलग जगहों पर यातायात पुलिस ने नाका लगा रखा था. इस दौरान पुलिस ने जेब्रा क्रॉसिंग के सबसे ज्यादा 75, खतरनाक ड्राइविंग 63, गलत दिशा में वाहन खड़ा करने के 39, वाहनों पर ब्लैक फिल्म लगाकर घूमने के 24, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने के 18 और बिना नंबर प्लेट वाले 17 वाहनों के चलान किए. इसके अलावा अन्य नियमों के उल्लंघन पर 46 चालान किए गए. इनमें ज्यादातर चालान टीवीआईएस (यातायात उल्लंघन सूचना पर्ची) के तहत काटा गया.
पुलिस ने नहीं लगाए ड्रंक एंड ड्राइव के नाके
चंडीगढ़ पुलिस ने दावा किया था कि ड्रंक एंड ड्राइव के नाके लगाकर शराब पीकर वाहन चला रहे चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन रात 10 बजे से लेकर 2 बजे तक न तो यातायात पुलिस ने और न ही थाना पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव का नाका लगाया था जबकि बीते वर्ष 153 और उसके पिछले साल 205 वाहनों को ड्रंक एंड ड्राइव के नाके पर पकड़ा गया था. हालांकि पुलिस ने सेक्टर-26/27, 7/19, 8/18 समेत अन्य जगहों पर सिर्फ बैरिकेड लगाया था और वाहन चालकों के संदिग्ध लगने पर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी.
ये भी पढिए: जानें हरियाणा में वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कितनी तैयारियां की हैं
पुलिस के मुताबिक नए साल का जश्न शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. रात 10 से 1 बजे तक शहर के क्लब में लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी. इस दौरान शहर के अलग-अलग जगहों से पुलिस कंट्रोल रूम पर कुछ छुटपुट लड़ाई झगड़े की कॉल आईं. जिन पर कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने समय रहते मामला शांत करवा लिया.