चंडीगढ़: कांग्रेस ने कृषि कानूनों के विरोध में शुक्रवार को राजभवन का घेराव करने का फैसला लिया. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राजभवन की ओर कूच किया. कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे. इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा को चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया और सेक्टर-3 थाने में लेकर गई.
हिरासत से छूटने के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने एक फिर राजभवन की ओर कूच किया. राजभवन के नजदीक चंडीगढ़ पुलिस ने उनको एक बार फिर हिरासत में ले लिया. पुलिस यहां से उन्हें लेकर सेक्टर-17 पुलिस स्टेशन पहुंची. यहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेसी नेताओं के साथ थाने में ही धरना शुरू कर दिया.
भूपेंद्र हुड्डा का ट्वीट
आज चंडीगढ़ में 'किसान अधिकार दिवस' पर कांग्रेसजनों के साथ राजभवन घेराव के दौरान हम सभी विधायकगणों की गिरफ्तारी सरकार की तानाशाही का प्रतीक है. किसान की आवाज़ दबाने की कोशिश करने वाली सरकार उनके समर्थन में उठी हर आवाज को दमनकारी हथकंडों से कुचलना चाहती है. हम न डरेंगे, न रुकेंगे.
गौरतलब है देशभर में कांग्रेस की ओर से कृषि कानूनों और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. चंडीगढ़ में भी कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया. जिसमें चंडीगढ़ कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. प्रदर्शन उग्र होने पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का प्रयोग किया. कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई.
ये भी पढे़ं- चंडीगढ़ कांग्रेस ने किया राजभवन का घेराव, पुलिस ने चलाया वैटर कैनन