चंडीगढ़: यूटी पुलिस ने गाड़ियां चुराने वाले चोर को गिरफ्तार किया. ये चोर गाड़ियां चुरा कर, उन्हें मोडिफाई करके बाजार में बेचता था. पुलिस ने आरोपी से फॉर्च्यूनर, इनोवा, क्रेटा सहित 18 चोरी की गाड़ियां बरामद की गई हैं. इनकी कीमत तकरीबन 3.5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.
बता दें कि अनलॉक वन में छूट मिलने के बाद आला अधिकारियों ने सभी डिवीजन डीएसपी और थाना प्रभारियों को अपराध रोकने के लिए पहले से ज्यादा अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद सभी नाकों पर पहरा सख्त कर दिया गया. हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही थी.
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
इसी बीच 4 मई की शाम नाका ड्यूटी के दौरान सेक्टर 31 थाना पुलिस टीम ने इंडस्ट्रियल एरिया फेस 2 स्थित शिव मंदिर के पास हरियाणा नंबर की एक्सयूवी क्रेटा सवार को रोक लिया. पुलिस ने गाड़ी के दस्तावेजों की चेकिंग की तो उस गाड़ी का मौजूदा नंबर फर्जी निकला. पुलिस ने गाड़ी के ओरिजिनल नंबर की जानकारी निकाली तो ये दिल्ली से चोरी नंबर की गाड़ी का इंजन नंबर निकला.
18 लग्जरी गाड़ियां की बरामद
पूछताछ के दौरान कई खुलासे होने के बाद पुलिस ने आरोपितों को पेश कर रिमांड पर लिया. आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी अमित कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद उनकी निशानदेही पर हरियाणा नंबर की कुल 18 लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी हरियाणा के जिला रोहतक है.
ये भी पढ़ें- MSME को दिए गए राहत पैकेज से उद्योगपति नाराज, एक्सपर्ट ने भी बताया नाकाफी