ETV Bharat / state

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर चंडीगढ़ में रात 12 बजे तक खुले रहेंगे रेस्टोरेंट, नियमों की अनदेखी पड़ेगी भारी - Chandigarh Police Alert

Chandigarh Police Alert New Year celebration: न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इसके साथ ही के लिए कैसा रहा 2023. आइए एक नजर डालते हैं. चंडीगढ़ की पहली महिला एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा है कि 31 दिसंबर की रात को सभी रेस्टोरेंट 12:00 तक ही खुले रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2023 में 17 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया गया है.

Chandigarh Police Alert New Year celebration
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर चंडीगढ़ की तैयारी.
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 31, 2023, 10:48 AM IST

Updated : Dec 31, 2023, 1:18 PM IST

चंडीगढ़: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान लोगों को परेशानी ना हो साथ ही जश्न के दौरान शरारती तत्व और हुड़दंगबाद खलल ना डालें इसको लेकर चंडीगढ़ पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दरअसल ट्राईसिटी होने के चलते न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर शहर में काफी भीड़ रहती है. ऐसे में आम लोगों को भारी परेशानी की सामना करना पड़ता है.

रात 12 बजे तक खुले रहेंगे रेस्टोरेंट: चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर 31 दिसंबर की रात 12:00 बजे तक ही रेस्टोरेंट खुले रहेंगे. उसके बाद सभी रेस्टोरेंट को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. इस दौरान अगर कोई भी रेस्टोरेंट खुला मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर की रात एसएसपी खुद फील्ड में रहेंगी. इसके साथ ही सभी पुलिस ऑफिसर को भी फील्ड में तैनात किया जाएगा. न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी जगह-जगह पर नाके पर तैनात रहेंगे.

2023 में 17 गैंगस्टर गिरफ्तार: शनिवार, 30 दिसंबर को चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि साल 2023 में अपराधियों और अपराधों पर नकेल कसने की कोशिश की गई. 2023 में 17 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया गया. वहीं, कमांड कंट्रोल के तहत चलने वाले सीसीटीवी कैमरा की मदद से 410 मामले निपटाए गए. एसएसपी ने कहा कि इस साल चोरी, स्नैचिंग, मिसिंग और चीटिंग जैसे मामले बढ़े हैं.

अवैध स्पा सेंटर के खिलाफ कार्रवाई: उन्होंने कहा कि इस साल 338 आरोपी पकड़े गए हैं. इनमें से 100 से ज्यादा हत्याओं के मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने 410 मामलों में आरोपियों को ट्रेस करते हुए, उन्हें हवालात के पीछे पहुंचाया गया. इसके साथ ही लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामले में 78 एफआईआर दर्ज की गई. चंडीगढ़ पुलिस ने 9 ऐसे स्पा सेंटर को भी बंद करवाया है, जहां पर अवैध गतिविधियां करवाई जा रही थी और मासूमों को उन सभी स्पा से मुक्त कराया गया. इसके अलावा पुलिस ने एनडीपीएस के तहत 187 और एक्साइज एक्ट के तहत 233 मामले दर्ज किए. इसके अलावा सट्टा खेलते हुए 127 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

एसएसपी कंवरदीप कौर के अनुसार कमांड व्हीकल में 13 फॉरेंसिक के नए सदस्य शामिल किए गए हैं. इससे पेंडिंग केस जल्द निपटाए जाएंगे. इसके साथ ही नए साल में 25 नई पीसीआर चंडीगढ़ की सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएंगी. उन्होंने कहा कि पीसीआर वाहन 4 मिनट से पहले ही वारदात वाली जगह पर पहुंच जाएगी. एसएसपी ने बताया कि शहर में 15 ब्लैक स्पॉट की पहचान की गई थी, जिनमें से 6 ही रह गए हैं.

ये भी पढ़ें: Year ender 2023 Chandigarh: साल 2023 में चंडीगढ़ की प्रमुख घटनाओं पर एक नजर

ये भी पढ़ें: डॉक्टर से जानिए नये साल में स्वस्थ रहने के लिए क्या लें संकल्प

चंडीगढ़: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान लोगों को परेशानी ना हो साथ ही जश्न के दौरान शरारती तत्व और हुड़दंगबाद खलल ना डालें इसको लेकर चंडीगढ़ पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दरअसल ट्राईसिटी होने के चलते न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर शहर में काफी भीड़ रहती है. ऐसे में आम लोगों को भारी परेशानी की सामना करना पड़ता है.

रात 12 बजे तक खुले रहेंगे रेस्टोरेंट: चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर 31 दिसंबर की रात 12:00 बजे तक ही रेस्टोरेंट खुले रहेंगे. उसके बाद सभी रेस्टोरेंट को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. इस दौरान अगर कोई भी रेस्टोरेंट खुला मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर की रात एसएसपी खुद फील्ड में रहेंगी. इसके साथ ही सभी पुलिस ऑफिसर को भी फील्ड में तैनात किया जाएगा. न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी जगह-जगह पर नाके पर तैनात रहेंगे.

2023 में 17 गैंगस्टर गिरफ्तार: शनिवार, 30 दिसंबर को चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि साल 2023 में अपराधियों और अपराधों पर नकेल कसने की कोशिश की गई. 2023 में 17 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया गया. वहीं, कमांड कंट्रोल के तहत चलने वाले सीसीटीवी कैमरा की मदद से 410 मामले निपटाए गए. एसएसपी ने कहा कि इस साल चोरी, स्नैचिंग, मिसिंग और चीटिंग जैसे मामले बढ़े हैं.

अवैध स्पा सेंटर के खिलाफ कार्रवाई: उन्होंने कहा कि इस साल 338 आरोपी पकड़े गए हैं. इनमें से 100 से ज्यादा हत्याओं के मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने 410 मामलों में आरोपियों को ट्रेस करते हुए, उन्हें हवालात के पीछे पहुंचाया गया. इसके साथ ही लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामले में 78 एफआईआर दर्ज की गई. चंडीगढ़ पुलिस ने 9 ऐसे स्पा सेंटर को भी बंद करवाया है, जहां पर अवैध गतिविधियां करवाई जा रही थी और मासूमों को उन सभी स्पा से मुक्त कराया गया. इसके अलावा पुलिस ने एनडीपीएस के तहत 187 और एक्साइज एक्ट के तहत 233 मामले दर्ज किए. इसके अलावा सट्टा खेलते हुए 127 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

एसएसपी कंवरदीप कौर के अनुसार कमांड व्हीकल में 13 फॉरेंसिक के नए सदस्य शामिल किए गए हैं. इससे पेंडिंग केस जल्द निपटाए जाएंगे. इसके साथ ही नए साल में 25 नई पीसीआर चंडीगढ़ की सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएंगी. उन्होंने कहा कि पीसीआर वाहन 4 मिनट से पहले ही वारदात वाली जगह पर पहुंच जाएगी. एसएसपी ने बताया कि शहर में 15 ब्लैक स्पॉट की पहचान की गई थी, जिनमें से 6 ही रह गए हैं.

ये भी पढ़ें: Year ender 2023 Chandigarh: साल 2023 में चंडीगढ़ की प्रमुख घटनाओं पर एक नजर

ये भी पढ़ें: डॉक्टर से जानिए नये साल में स्वस्थ रहने के लिए क्या लें संकल्प

Last Updated : Dec 31, 2023, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.