चंडीगढ़: कोविड-19 की नई दवा को लेकर चंडीगढ़ पीजीआई की ओर से बयान आया है. इस नई दवा का फिलहाल चंडीगढ़ पीजीआई, एम्स दिल्ली और एम्स भोपाल में परीक्षण किया जा रहा है. जब यहां पर परीक्षण सफल हो जाएगा तो इस दवा के फायदे के बारे में बताया जाएगा.
हालांकि इस दवा की वजह से अन्य कई गंभीर बीमारियों को इलाज किया जा रहा है. इस दवा से कई लोगों की जान बचाई जा चुकी है. कोरोना को लेकर ट्रायल जारी है, जल्दी इसके बारे में विस्तार से बयान जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
बता दें कि कोरोना वायरस की वैकल्पिक दवा को लेकर पीजीआई के बड़ी कामयाबी मिली है. इस दवा के कोरोना वायरस की वैकल्पिक दवा के तौर पर शुरू किए सेफ्टी ट्रायल में काफी सफलता मिली है. इसके परिणाम काफी सकारात्मक रहे हैं. पीजीआई कुष्ठ रोग में दी जाने वाली दवा माइकोवैक्टेरियम डब्ल्यू वैक्सीन को 6 मरीजों पर टेस्ट किया, इसके परिणाम काफी सकारात्मक रहे.