चंडीगढ़: साल 2021-22 के लिए आज बजट पेश कर दिया गया है. सकार ने अलग-अलग क्षेत्रों के लिए बजट और कई नई योजनाएं शुरू करने का ऐलान किया है. देश के दूसरे सबसे बेहतरीन अस्पताल चंडीगढ़ पीजीआई के लिए भी बजट की घोषणा कर दी गई है. चंडीगढ़ पीजीआई को इस साल के लिए 1613 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है.
चंडीगढ पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर जगत राम ने बताया कि पिछले साल उन्हें केंद्र सरकार की ओर से करीब 14 सौ करोड़ रुपये का बजट दिया गया था. बाद में 400 करोड़ रुपये और दिए गए थे. इस तरह कुल करीब 18 सौ करोड़ रुपए का बजट दिया गया था.
ये भी पढ़ें: यमुना नगरः केंद्रीय बजट पर किसानों ने कहा हर बार की तरह किसानों के हाथ खाली
इस साल सरकार की ओर से पीजीआई को 1613 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. बजट को कई हिस्सों में खर्च किया जाता है. जिसमें कर्मचारियों की सैलरी, अस्पताल के लिए नए मशीनें और रिसर्च के काम में बड़ा हिस्सा खर्च किया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर पीजीआई को और पैसे की जरूरत पड़ेगी तो सरकार की ओर से भेज दिया जाएगा. पीजीआई को पैसे की कमी नहीं आएगी.