चंडीगढ़: नगर निगम चंडीगढ़ (Municipal Corporation Chandigarh) की जनरल हाउस मीटिंग आज होगी. इस बार नगर निगम की वित्त और अनुबंध समिति (एफ एंड सीसी) की वित्तीय शक्तियों में वृद्धि करते हुए बजट 50 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया जाएगा. इसके साथ ही शहर में गर्मी के मौसम को देखते हुए भी कई योजनाओं पर चर्चा होगी.
मंगलवार को होने वाली जनरल हाउस मीटिंग में इस बार का सबसे बड़ा मुद्दा वित्त पैनल का होगा. मौजूदा समय में एफएंडसीसी केवल 50 लाख रुपये तक के कार्यों को मंजूरी दे सकती है. इसी को देखते हुए हाउस मीटिंग में इस बजट को बढ़ाने का मामला सबसे अहम होगा. ये मुद्दा पिछले महीने हुई हाउस मीटिंग में भी उठाया गया था, जहां वित्त और अनुबंध समिति (एफ एंड सीसी) की वित्तीय शक्तियों को बढ़ाने के संबंध में पैनल गठित किया गया था. लेकिन पंजाब नगर निगम कानून (चंडीगढ़ तक विस्तार) अधिनियम, 1994 की धारा 46 के तहत इस पर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से यह इच्छा व्यक्त की गई कि एफ एंड सीसी की वित्तीय शक्तियों को मौजूदा 50 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया जाए.
बैठक के दौरान ये भी विचार-विमर्श किया गया था कि वर्ष 2014 के बाद से आदमनी और सामग्री की लागत भी कई गुना बढ़ गई है, जब एफ एंड सीसी की वित्तीय शक्तियों को बढ़ाया गया था तब केवल 35 लाख रुपये तक के कार्यों को मंजूरी देने का अधिकार था. इसे बाद में बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया गया था. इस मामले पर आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के नेता प्रेम गर्ग ने कहा कि सदन की शक्तियों को कम नहीं किया जाना चाहिए.
प्रेम गर्ग ने कहा कि हर महीने सदन की बैठक होती है और सभी एजेंडे पर चर्चा की जाती है. विस्तार से चर्चा के बाद एक व्यापक राय बनाई जाती है. सदन की शक्तियों को कम करने या सदन को बायपास करने का कोई प्रयास नहीं होना चाहिए. चंडीगढ़ एक छोटा शहर है और इसलिए एमसी हाउस को इस तरह से बायपास नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बजट बढ़ने से जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में पेड पार्किंग मामला: नगर निगम ने 6 अधिकारियों के खिलाफ जारी किया नोटिस