चंडीगढ़: मंगलवार को होने वाली नगर निगम चंडीगढ़ की वित्त और संविदा समिति की बैठक स्थगिगत कर दी गई है. किसी कारणवश यह बैठक मंगलवार के बदले अब बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. बता दें कि नगर निगम में वित्त संबंधी फैसला वित्त और संविदा समिति द्वारा ही लिए जाते हैं.
वहीं, इस बार इस समिति में बीजेपी के साथ आम आदमी पार्टी के दो पार्षद नेहा व प्रेम लता और बीजेपी से हरप्रीत कौर बबला व दलीप शर्मा इसके अलावा कांग्रेस से गुरप्रीत सिंह गबी इस बार समिति के सदस्य हैं. वहीं, सूत्रों की मानें तो मंगलवार को होने बैठक से पहले ही चंडीगढ़ नगर निगम की कमिश्नर अनिंदिता मित्रा को किसी आधिकारिक काम से शहर से बाहर जाना पड़ा, जिसके कारण आज होने वाली बैठक टाल दी गई.
बता दें कि आज होने वाली बैठक में खुदा लाहौरा की मुख्य सड़क के निर्माण और मलोया में सामुदायिक केंद्र के कायाकल्प के प्रस्ताव रखे जाने थे. इसके अलावा, चंडीगढ़ में 29 मार्च को अगले जी-20 बैठक होने वाली है. इस कार्यक्रम को लेकर आगामी रणनीति को लेकर चर्चा होने वाली थी. ऐसे में रॉक गार्डन चंडीगढ़ के तीसरे चरण में नागरिक निकाय को एक पूर्ण कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देने का प्रस्ताव भी लिया जाना था. इसके अलावा जी-20 के प्रबंधों को देखते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर 29-31 मार्च के बीच चर्चा की जानी है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा बजट सत्र 2023: सीएम मनोहर लाल का बड़ा ऐलान, बारिश से खराब फसलों की करवाई जाएगी स्पेशल गिरदावरी