ETV Bharat / state

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव 2021: उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करते ही AAP में मचा घमासान, 'आप' संयोजक से बातचीत

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 1:55 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 4:46 PM IST

चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव (Chandigarh Municipal Corporation Election 2021) में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी में घमासान मच गया है. दरअसल आम आदमी पार्टी ने चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में कई पुराने नेताओं का नाम काट दिया गया है. जिसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के संयोजक प्रेम कुमार गर्ग ने ईटीवी भारत से बात की.

Prem Garg AAP Covenor
चंडीगढ़ आप के संयोजक प्रेम गर्ग

चंडीगढ़: आगामी 24 दिसंबर को चंडीगढ़ नगर निगम का चुनाव होना (Chandigarh Municipal Corporation Election 2021)है. आम आदमी पार्टी पहली बार इन चुनावों में हिस्सा ले रही है. लेकिन चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करते ही आम आदमी पार्टी में घमासान मच गया (Aam Aadmi Party Faces Protest Chandigarh) है. दरअसल पार्टी को अपने ही कार्यकर्ताओं का भारी विरोध झेलना पड़ रहा है. सोमवार देर रात पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी. इसके अगले ही दिन मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने ना केवल अपनी ही पार्टी का विरोध किया बल्कि अरविंद केजरीवाल, चंडीगढ़ आप के संयोजक प्रेम कुमार गर्ग, आप नेता प्रदीप छाबड़ा और चंद्रमुखी का पुतला भी फूंका.


पार्टी में हो रहे विरोध को लेकर हमने चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के संयोजक प्रेम कुमार गर्ग से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब भी टिकटों का बंटवारा होता है तब हर पार्टी को इस तरह का विरोध झेलना पड़ता है. हालांकि पार्टी विरोध से डरकर टिकटों का गलत बंटवारा नहीं कर सकती. हर पार्टी की अपनी सीटें कितनी होती है उसी के आधार पर टिकटों का बंटवारा किया जाता है. चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध जरूर किया है लेकिन उन्हें जल्द ही मना लिया जाएगा.

पहली लिस्ट जारी करते ही आम आदमी पार्टी में मचा घमासान, संयोजक बोले- यह सामान्य बात


प्रेम कुमार गर्ग ने कहा कि आम आदमी पार्टी मैं टिकटों का बंटवारा एक अलग टीम द्वारा किया जाता है. दिल्ली से 7 पर्यवेक्षक चंडीगढ़ पहुंचे थे जिन्होंने अलग-अलग वार्डो में जाकर यह देखा कि कौन से उम्मीदवार की लोकप्रियता ज्यादा है. इसी के आधार पर टिकटें दी गई. हालांकि इस वजह से कई पुराने कार्यकर्ता नाराज हो गए, लेकिन कोई भी कार्यकर्ता अगर पुराना है तो उसे सिर्फ इस आधार पर टिकट नहीं दिया जा सकता. नाराज कार्यकर्ताओं से पार्टी उनसे बात करेगी और उन्हें जल्द ही मना लेगी.

चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के 3 सीनियर नेता इन चुनावों में हिस्सा नहीं लेने वाले थे. इनमें चंद्रमुखी, प्रदीप छाबड़ा और संयोजक प्रेम कुमार गर्ग का नाम शामिल था, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने इन तीनों नेताओं से चुनाव लड़ने के लिए कहा है. इस पर प्रेम कुमार गर्ग ने कहा कि उन्हें केजरीवाल का फोन आया था और उन्होंने उनसे चुनाव लड़ने का आग्रह किया है. फिलहाल पार्टी इस मुद्दे पर बैठक करेगी जिसमें विचार किया जाएगा कि तीनों सीनियर नेताओं को चुनाव लड़ना है.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव 2021: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, नए चेहरों को मिली जगह

लोगों को फ्री में सेवाएं देने के आरोपों के बारे में प्रेम कुमार गर्ग ने कहा कि आम आदमी पार्टी कुछ भी फ्री में नहीं देती है. सिर्फ एक लिमिट तक निशुल्क सेवाएं देती है. जैसे पार्टी की ओर से कहा गया है कि हर परिवार को हर महीने 20000 लीटर पानी मुफ्त दिया जाएगा और 200 यूनिट बिजली दी जाएगी. जब दिल्ली में इस योजना को शुरू किया गया था तब वहां पर पानी और बिजली की खपत दोनों में काफी कमी आई. क्योंकि लोगों ने बिल बचाने के लिए बिजली और पानी दोनों का इस्तेमाल कम किया. यह योजना सफल रही लेकिन विपक्ष इस तरह की योजनाओं को गलत तरीके से पेश कर रहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: आगामी 24 दिसंबर को चंडीगढ़ नगर निगम का चुनाव होना (Chandigarh Municipal Corporation Election 2021)है. आम आदमी पार्टी पहली बार इन चुनावों में हिस्सा ले रही है. लेकिन चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करते ही आम आदमी पार्टी में घमासान मच गया (Aam Aadmi Party Faces Protest Chandigarh) है. दरअसल पार्टी को अपने ही कार्यकर्ताओं का भारी विरोध झेलना पड़ रहा है. सोमवार देर रात पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी. इसके अगले ही दिन मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने ना केवल अपनी ही पार्टी का विरोध किया बल्कि अरविंद केजरीवाल, चंडीगढ़ आप के संयोजक प्रेम कुमार गर्ग, आप नेता प्रदीप छाबड़ा और चंद्रमुखी का पुतला भी फूंका.


पार्टी में हो रहे विरोध को लेकर हमने चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के संयोजक प्रेम कुमार गर्ग से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब भी टिकटों का बंटवारा होता है तब हर पार्टी को इस तरह का विरोध झेलना पड़ता है. हालांकि पार्टी विरोध से डरकर टिकटों का गलत बंटवारा नहीं कर सकती. हर पार्टी की अपनी सीटें कितनी होती है उसी के आधार पर टिकटों का बंटवारा किया जाता है. चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध जरूर किया है लेकिन उन्हें जल्द ही मना लिया जाएगा.

पहली लिस्ट जारी करते ही आम आदमी पार्टी में मचा घमासान, संयोजक बोले- यह सामान्य बात


प्रेम कुमार गर्ग ने कहा कि आम आदमी पार्टी मैं टिकटों का बंटवारा एक अलग टीम द्वारा किया जाता है. दिल्ली से 7 पर्यवेक्षक चंडीगढ़ पहुंचे थे जिन्होंने अलग-अलग वार्डो में जाकर यह देखा कि कौन से उम्मीदवार की लोकप्रियता ज्यादा है. इसी के आधार पर टिकटें दी गई. हालांकि इस वजह से कई पुराने कार्यकर्ता नाराज हो गए, लेकिन कोई भी कार्यकर्ता अगर पुराना है तो उसे सिर्फ इस आधार पर टिकट नहीं दिया जा सकता. नाराज कार्यकर्ताओं से पार्टी उनसे बात करेगी और उन्हें जल्द ही मना लेगी.

चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के 3 सीनियर नेता इन चुनावों में हिस्सा नहीं लेने वाले थे. इनमें चंद्रमुखी, प्रदीप छाबड़ा और संयोजक प्रेम कुमार गर्ग का नाम शामिल था, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने इन तीनों नेताओं से चुनाव लड़ने के लिए कहा है. इस पर प्रेम कुमार गर्ग ने कहा कि उन्हें केजरीवाल का फोन आया था और उन्होंने उनसे चुनाव लड़ने का आग्रह किया है. फिलहाल पार्टी इस मुद्दे पर बैठक करेगी जिसमें विचार किया जाएगा कि तीनों सीनियर नेताओं को चुनाव लड़ना है.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव 2021: BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, नए चेहरों को मिली जगह

लोगों को फ्री में सेवाएं देने के आरोपों के बारे में प्रेम कुमार गर्ग ने कहा कि आम आदमी पार्टी कुछ भी फ्री में नहीं देती है. सिर्फ एक लिमिट तक निशुल्क सेवाएं देती है. जैसे पार्टी की ओर से कहा गया है कि हर परिवार को हर महीने 20000 लीटर पानी मुफ्त दिया जाएगा और 200 यूनिट बिजली दी जाएगी. जब दिल्ली में इस योजना को शुरू किया गया था तब वहां पर पानी और बिजली की खपत दोनों में काफी कमी आई. क्योंकि लोगों ने बिल बचाने के लिए बिजली और पानी दोनों का इस्तेमाल कम किया. यह योजना सफल रही लेकिन विपक्ष इस तरह की योजनाओं को गलत तरीके से पेश कर रहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 2, 2021, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.