चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है. 18 मई से लॉकडाउन 4.0 शुरू हो रहा है. केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 4.0 के लिए भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं, लेकिन ये दिशा-निर्देश अभी चंडीगढ़ में लागू नहीं होंगे.
चंडीगढ़ में लॉकडाउन में किस तरह की कितनी छूट दी जाएगी इसको लेकर कल बैठक होगी. इस बैठक में गृह मंत्रालय और कैबिनेट सचिव के दिशा निर्देशों पर चर्चा की जाएगी. उसके बाद ही चंडीगढ़ में लॉकडाउन 4.0 का ब्लूप्रिंत तैयार किया जाएगा.
इसके लिए कल चंडीगढ़ प्रशासन वॉर रूम की बैठक बुलाएगा. बैठक में ऑड-इवन, सेक्टर विभाजन, दुकानों और सैलून के खुलने. साथ ही कैब और ऑटो के चलने, अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने को लेकर फैसला लिया जाएगा.
गौरतलब है कि विश्वव्यापी कोरोना संकट के बीच पूरे भारत में पिछले लगभग दो माह से जारी लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. इसके लिए गृह मंत्रालय ने भारत सरकार के मंत्रालयों / विभागों, राज्य सरकारों / केंद्र शासित प्रदेशों और राज्य / केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए किए जाने वाले उपायों पर रविवार को दिशानिर्देश जारी किए हैं.