ETV Bharat / state

हरियाणा के इस थर्मल पावर स्टेशन ने 145 दिन तक बिना कट के बिजली देकर बनाया रिकॉर्ड - हरियाणा पॉवर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड

हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने निरंतर बाधा रहित संचालन के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एचपीजीसीएल के यमुनानगर स्थित 'दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर स्टेशन' की 300 मेगावाट यूनिट-1 ने 19 अप्रैल 2021 को निरंतर संचालन के 145 दिन सफलतापूर्वक पूरे कर लिए.

chandigarh-hpgcl-set-a-record-for-145-days-of-uninterrupted-power-supply
चंडीगढ़: एचपीजीसीएल ने 145 दिन तक निर्बाध बिजली सप्लाई का बनाया रिकॉर्ड
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 9:38 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एक नया कीर्तिमान हासिल किया है. बता दें कि एचपीजीसीएल के यमुनानगर स्थित 'दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर स्टेशन' की 300 मेगावाट यूनिट-1 ने 19 अप्रैल 2021 को निरंतर संचालन के 145 दिन सफलतापूर्वक पूरे कर लिए.

बता दें कि यह यूनिट चालू वर्ष के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है और इसने मार्च 2021 में 86.32 प्रतिशत का मासिक 'प्लांट लोड-फैक्टर' (पीएलएफ) हासिल किया है. यह देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पावर प्लांटों में से एक है.

ये भी पढ़ें: NGT ने झज्जर पावर प्लांट से निकलने वाले फ्लाई ऐश को तय समय से पहले निस्तारण के आदेश

बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और एचपीजीसीएल के अध्यक्ष पीके दास ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चीन के वुहान से कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद भारत और चीन के बीच राजनीतिक परिदृश्य बदला है.

इसी को देखते हुए एचपीजीसीएल के इंजीनियरों की क्षमता का निर्माण करने का एक अहम निर्णय लिया गया था. जिससे कि यूनिट का निर्बाध संचालन किया जा सके. इस निर्णय के बाद एचपीजीसीएल की यूनिटों को बिना तकनीकी खराबी के चलाने में मदद मिली है.

ये भी पढ़ें: बिजली बिल-2020 आया तो किसानों के लिए बिजली होगी महंगी- पॉवर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन

पीके दास ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020 में लॉकडाउन अवधि का उपयोग करते हुए यूनिट के रखरखाव को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई थी. पीके दास ने बताया कि एचपीजीसीएल की किसी भी यूनिट द्वारा अपनी स्थापना के बाद यह सबसे लंबे समय तक बिना बाधा के निरंतर चलने वाली अवधि का रिकॉर्ड बना है.

चंडीगढ़: हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एक नया कीर्तिमान हासिल किया है. बता दें कि एचपीजीसीएल के यमुनानगर स्थित 'दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर स्टेशन' की 300 मेगावाट यूनिट-1 ने 19 अप्रैल 2021 को निरंतर संचालन के 145 दिन सफलतापूर्वक पूरे कर लिए.

बता दें कि यह यूनिट चालू वर्ष के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है और इसने मार्च 2021 में 86.32 प्रतिशत का मासिक 'प्लांट लोड-फैक्टर' (पीएलएफ) हासिल किया है. यह देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पावर प्लांटों में से एक है.

ये भी पढ़ें: NGT ने झज्जर पावर प्लांट से निकलने वाले फ्लाई ऐश को तय समय से पहले निस्तारण के आदेश

बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और एचपीजीसीएल के अध्यक्ष पीके दास ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चीन के वुहान से कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद भारत और चीन के बीच राजनीतिक परिदृश्य बदला है.

इसी को देखते हुए एचपीजीसीएल के इंजीनियरों की क्षमता का निर्माण करने का एक अहम निर्णय लिया गया था. जिससे कि यूनिट का निर्बाध संचालन किया जा सके. इस निर्णय के बाद एचपीजीसीएल की यूनिटों को बिना तकनीकी खराबी के चलाने में मदद मिली है.

ये भी पढ़ें: बिजली बिल-2020 आया तो किसानों के लिए बिजली होगी महंगी- पॉवर कॉरपोरेशन वर्कर्स यूनियन

पीके दास ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020 में लॉकडाउन अवधि का उपयोग करते हुए यूनिट के रखरखाव को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई थी. पीके दास ने बताया कि एचपीजीसीएल की किसी भी यूनिट द्वारा अपनी स्थापना के बाद यह सबसे लंबे समय तक बिना बाधा के निरंतर चलने वाली अवधि का रिकॉर्ड बना है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.