ETV Bharat / state

'4 और 5 दिसंबर को बादल छाए रहने की संभावना, इस साल ज्यादा होगी सर्दी' - चंडीगढ़ मौसम अपडेट

इस साल सर्दियों में तापमान सामान्य से कम रहने की उम्मीद है. जबकि अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा, लेकिन न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की वजह से कहा जा सकता है कि इस साल सर्दी ज्यादा होगी.

chandigarh haryana weather update
चंडीगढ़ मौसम विभाग
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 7:35 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 8:00 PM IST

चंडीगढ़: दिसंबर का महीना शुरू होते ही तापमान भी तेजी से गिरने लगा है. पिछले 3 से 4 दिनों में चंडीगढ़ का तापमान शिमला के तापमान से भी कम दर्ज किया गया. एक तरफ शिमला का तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया. तो वहीं चंडीगढ़ का तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया.

चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने ईटीवी भारत हरियाणा से खास बातचीत में बताया कि दिसंबर के शुरुआती दिनों में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई, लेकिन अब तापमान में हल्की बढ़ोतरी भी दर्ज होगी.

इस साल सर्दियों में तापमान सामान्य से कम रहने की उम्मीद है

इस समय चंडीगढ़ में पूर्वी हवाएं चल रही हैं और पश्चिमी विक्षोभ भी थोड़ा सक्रिय है. जिस वजह से अगले कुछ दिनों तक ये बढ़ोतरी बनी रहेगी. इसके अलावा चार और पांच नंबर को हल्के बादल भी जा सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. सुबह और शाम के वक्त हल्का कोहरा पड़ सकता है, लेकिन मौसम साफ रहेगा.

सुरेंद्र पॉल ने कहा कि चंडीगढ़ पहाड़ों की तलहटी वाले इलाके में बसा है. इस वजह से जब भी पहाड़ों में बर्फबारी होती है तो वहां से ठंडी हवाएं नीचे की तरफ बहती हैं. इससे चंडीगढ़ का तापमान कम हो जाता है. इसी वजह से पिछले दिनों चंडीगढ़ का तापमान शिमला से कम दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- 12 सालों से अधर में लटका पटवी प्लांट हुआ शुरू, कूड़े से खाद बनाने की योजना

इस साल सर्दियों में तापमान सामान्य से कम रहने की उम्मीद है. जबकि अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा, लेकिन न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की वजह से कहा जा सकता है कि इस साल सर्दी ज्यादा होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. खासतौर पर राजस्थान से जुड़े जिलों में ज्यादा सर्दी पड़ेगी. नारनौल का तापमान अभी से 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा चुका है. आने वाले दिनों में राजस्थान की सीमा से लगते जिलों में तापमान गिरकर 5 से 6 डिग्री तक पहुंच जाएगा.

चंडीगढ़: दिसंबर का महीना शुरू होते ही तापमान भी तेजी से गिरने लगा है. पिछले 3 से 4 दिनों में चंडीगढ़ का तापमान शिमला के तापमान से भी कम दर्ज किया गया. एक तरफ शिमला का तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया. तो वहीं चंडीगढ़ का तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया.

चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने ईटीवी भारत हरियाणा से खास बातचीत में बताया कि दिसंबर के शुरुआती दिनों में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई, लेकिन अब तापमान में हल्की बढ़ोतरी भी दर्ज होगी.

इस साल सर्दियों में तापमान सामान्य से कम रहने की उम्मीद है

इस समय चंडीगढ़ में पूर्वी हवाएं चल रही हैं और पश्चिमी विक्षोभ भी थोड़ा सक्रिय है. जिस वजह से अगले कुछ दिनों तक ये बढ़ोतरी बनी रहेगी. इसके अलावा चार और पांच नंबर को हल्के बादल भी जा सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. सुबह और शाम के वक्त हल्का कोहरा पड़ सकता है, लेकिन मौसम साफ रहेगा.

सुरेंद्र पॉल ने कहा कि चंडीगढ़ पहाड़ों की तलहटी वाले इलाके में बसा है. इस वजह से जब भी पहाड़ों में बर्फबारी होती है तो वहां से ठंडी हवाएं नीचे की तरफ बहती हैं. इससे चंडीगढ़ का तापमान कम हो जाता है. इसी वजह से पिछले दिनों चंडीगढ़ का तापमान शिमला से कम दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- 12 सालों से अधर में लटका पटवी प्लांट हुआ शुरू, कूड़े से खाद बनाने की योजना

इस साल सर्दियों में तापमान सामान्य से कम रहने की उम्मीद है. जबकि अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा, लेकिन न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की वजह से कहा जा सकता है कि इस साल सर्दी ज्यादा होगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. खासतौर पर राजस्थान से जुड़े जिलों में ज्यादा सर्दी पड़ेगी. नारनौल का तापमान अभी से 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा चुका है. आने वाले दिनों में राजस्थान की सीमा से लगते जिलों में तापमान गिरकर 5 से 6 डिग्री तक पहुंच जाएगा.

Last Updated : Dec 3, 2020, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.